MCX gold price : सोने में मची उथल पुथल, जानिये क्या है सर्राफा बाजार में हाल

HR Breaking News (Sone Chandi ka Bhav Aaj ka) । देश में सर्राफा बाजार में लगातार सोने (Gold Price in MCX) के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रही है। मार्च महीने में सोने के दामों में पिछले दो महीने के मुकाबले इस महीने सबसे ज्यादा उथल-पुथल (MCX market) नजर आ रही है। पिछले कई दिनों के बाद आज सोने के दामों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। बुलियन बाजार (bullion market) के मुकाबले सर्राफा बाजार में ज्यादा तेजी दर्ज हुई है।
आज एमसीएक्स में ये रहे सोने के दाम
एमसीएक्स बाजार (Today MCX Gold price) में हर रोज सोने के तय होते है। आज एक्सीएक्स पर सोने के दामों (Gold rate Hike) में बढ़ौतरी हुई है। सोना एमसीएक्स (MCX) पर 233 रुपये मजबूत होकर 85652 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा है। जबकि 10 मार्च को यह एमसीएक्स पर 85,419 रुपये प्रति 10 ग्राम (Gold Trading) पर बंद हुआ था। एमसीएक्स पर आज सोने के दामों में करीब 90 रुपये की तेजी दर्ज हुई है। आज सोना 85603 रुपये के भाव पर खुला और 85690 रुपये तक पहुंच गया है।
एमसीएक्स पर सोने में ऐसे ट्रेडिंग
विशेषज्ञों के अनुसार आज एमसीएक्स पर ट्रेडिंग (Gold Trading) करते समय गोल्ड अप्रैल फ्यूचर्स (April future) 85700 रुपये के भाव पर SELL कर सकते हैं। इसके लिए 85300 से 85000 रुपये प्रति 10 ग्राम का लक्ष्य बना सकते है। जबकि स्टॉप लॉस 86000 रुपये पर रखें। आज सोने में 84790 से 86450 की रेंज में ट्रेडिंग दिख सकती है।
चांदी के दामों में हुई बढ़ौतरी
सर्राफा बाजार (Bullion Market) में सोने के साथ-साथ चांदी के दामों में भी बढ़ौतरी हुई है। आज सर्राफा बाजार (Silver Price in Bullion Market) में चांदी 358 रुपये मजबूत होकर 96823 रुपये प्रति किलो के भाव पर ट्रेड कर रही है। चांदी 10 मार्च को 96,465 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। आज चांदी 96,746 रुपये के भाव पर खुली और 96899 रुपये का हाई बनाया।
एमसीएक्स पर आज चांदी में ऐसे करें ट्रेडिंग
विशेषज्ञों के अनुसार आज सिल्वर मई फ्यूचर्स (MCX Silver Trading) 96899 रुपये के भाव पर SELL कर सकते हैं। इसके लिए 96000 से 95200 रुपये का टारगेट बनाएं। जबकि स्टॉप लॉस 97500 रुपये पर रखें। आज चांदी में 95230 से 98720 रुपये की रेंज में ट्रेडिंग दिख सकती है।
बुलियन मार्केट में गिरावट का दौर जारी
बुलियन मार्केट (Bullion Market update) में सोने और चांदी के दामों में गिरावट का दौर जारी है। तीसरे ट्रेडिंग सेशन गिरावट हुई है। विदेशी बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार (Indian Bullion Market) में सोने की कीमत 150 रुपये की गिरावट के साथ 88,750 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। सर्राफा संघ के मुताबिक दिल्ली में 99.9 फीसदी प्योरिटी वाला सोना बीते शुक्रवार को 88,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। अखिल भारतीय जबकि वहीं 99.5 फीसदी प्योरिटी वाला सोना 150 रुपये की गिरावट के साथ 88,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।