home page

MCX Gold Rate : औंधे मुंह गिरा सोना, 10 ग्रोम गोल्ड के 5684 रुपये घटे दाम, मई के आखिर तक इतने होंगे गोल्ड प्राइस

MCX Gold Rate :सोने के दामों में लगातार बढ़ौतरी के बाद तगड़ी गिरावट आ गई है। दस ग्राम सोना 5684 रुपये सस्ता हो चुका है। सोने के दामों में गिरावट ने निवेशकों की हार्ट बीट बढ़ा दी है। सोने के दाम गिरकर इस स्तर पर आ जाएंगे, ऐसी तो भविष्यवाणियां भी नहीं थी। यानी गिरावट ने भविष्यवाणियों को खत्म कर दिया है। 

 | 
MCX Gold Rate : औंधे मुंह गिरा सोना, 10 ग्रोम गोल्ड के 5684 रुपये घटे दाम, मई के आखिर तक इतने होंगे गोल्ड प्राइस

HR Breaking News (MCX Gold Rate)  सोने के दाम लगातार बढ़ौतरी पर चल रहे थे, जो अचानक गिरने शुरू हो गए हैं। सोना गिरकर काफी नीचे आ गया है। सोने में ऐतिहासिक बढ़ौतरी के साथ-साथ ऐतिहासिक गिरावट (MCX Gold Rate) भी आ रही है। वहीं, मई के अंत तक सोने के दामों को लेकर भी एक्सपर्ट ने अपनी राय पेश की है।

 

 

चर्चा का विषय बना सोना, आ रही कटौती 


लंबे समय से सोने की कीमतें लगातार चर्चा का विषय बनी हुई हैं। ऐसे में सोने की बढ़ती कीमतों पर अब एक बार ब्रेक लग गए हैं। देश में पिछले कुछ दिनों से सोने की कीमतों में लगातार कटौती (MCX Gold Rate) देखने को मिल रही हैं। सोने में गिरावट ने आम लोगों को खुश तो निवेशकों को परेशान कर दिया है। 

 

 

अक्षय तृतीया पर भी गिरा सोना


अक्षत तृतीया पर भी सोने की कीमतों में कमी देखने को मिली है। अक्षय तृतीया से ठीक एक दिन पहले सोने की कीमतों में भारी (MCX Gold Rate) कटौती दर्ज की गई थी। सोना खरीदने के इच्छुक लोगों के लिए काफी राहत भरी खबर है। वहीं, सोने में निवेश करने वालों को अपने विवेक से और एक्सपर्ट से बातचीत करनी जरूरी है। 


 

एमसीएक्स पर धड़ाम हुआ सोना


बुधवार को एमसीएक्स पर सोना (MCX Gold Rate) काफी गिरा है। सोना गिरकर 95 हजार से नीचे आ गया है। रात 10:23 पर 823 रुपये की कटौती के साथ सोना 94770 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेड कर रहा था।

सोने के दाम कल के मुकाबले .82 प्रतिशत गिरे हैं। वहीं, 95,592 रुपये पर बंद हुआ था। आज बुधवार को सोने का ग्राफ लाल निशान पर खुला और सोना 95,353 से शुरु हुआ। 

अक्षय तृतीया पर लाल निशान पर ही रहा सोना


सोने के दाम बुधवार को एमसीएक्स पर पूरा दिन लाल निशान पर ही चले। सोने का ऑपनिंग प्राइस ही रात साढ़े दस बजे तक दिन का हाईएस्ट रहा। सोना दिनभर 95,353 रुपये से ऊपर नहीं गया और वहीं, गिरकर सोना 93674 रुपये पर भी आ गया है।

22 अप्रैल को सोना 99358 रुपये प्रति तोला पहुंच गया था, जो 30 अप्रैल को 5684 रुपये गिरकर 93674 रुपये पर आ गया। यानी प्रति दस ग्राम सोने पर 5684 रुपये कम हो गए हैं।   

बाजार में सोने की मांग में है कमी


सोने की कीमतों में आई इस सुस्ती से बाजार में सोने की मांग और ज्यादा बढ़ सकती है। स्वर्णकारों का कहना है कि इस बार बाजार में पहले के मुकाबले सोने की मांग काफी कम है। ऐसे में अनुमान के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन भी बाजार में कोई खास भीड़ नहीं दिखी। 

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सोना हुआ सस्ता


घरेलू बाजार के साथ-साथ्ज्ञ अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमतें सस्ती हुई हैं। जहां अमेरिका व चीन  के साथ-साथ दूसरे देशों के बीच ट्रेड वॉर सुलझने की संभावना के चलते सोने की कीमतों में भी और ज्यादा कटौती होने की संभावना है।  

मई के अंत तक ये होंगे दाम


सोने के दामों को लेकर नई नई रिपोर्ट सामने आ रही है। एमसीएक्स (MCX Gold Rate) और सराफा बाजार में सोना गिर रहा है। सराफा कारोबारी राजेश सोनी का कहना है कि मई के अंत तक भी सोने में सुस्ती कायम रह सकती है। ट्रंप की ओर से टैरिफ को 90 दिन के लिए होल्ड कर दिया गया है।

ऐसे में बाजार में ट्रेड वॉर में नरमी दिख रही है और सोने की रेट में मंगलवार को भी कमी आई है। विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रेड वॉर अगर नरमी आती है तो सोने की कीमतें ओर ज्यादा सस्ती हो सकती है। मई के अंत तक सोना 90 हजार रुपये प्रति दस ग्राम तक आ सकता है।