home page

MCX Gold Rate : 1 हफ्ते में 3 फिसदी और एक साल में 31 फिसदी के बंपर उछाल के साथ सोने के भाव हाईलेवल पर, जानिये 10 ग्राम गोल्ड के रेट

MCX Gold Price Today : सोने की कीमतें रॉकेट की स्पीड से दौड़ रही है। इस साल सोने ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। वहीं, खरीदारों के पसीने छुड़ा दिए हैं। पिछले एक वित्त वर्ष में सोना 31 फीसदी महंगा (Gold Rate Hike) हुआ है। और इस साल 2025 की बात करें तो अब तक 16 फीसदी का रिटर्न दे चुका है। इस समय सोना अपने ऑल टाइम हाइ पर चल रहा है। अगर आप खरीदारी या निवेश करने की सोच रहे हैं तो आज का ताजा भाव जरूर चेक कर लें।  

 | 
MCX Gold Rate : 1 हफ्ते में 3 फिसदी और एक साल में 31 फिसदी के बंपर उछाल के साथ सोने के भाव हाईलेवल पर, जानिये 10 ग्राम गोल्ड के रेट

HR Breaking News - (Gold Price)।  सोने की बढ़ती कीमतों ने सभी को चौंका दिया है। आज आम आदमी के लिए 10 ग्राम सोना खरीदना भी मुश्किल हो गया है। पिछले कई दिनों से सोना लगातार महंगा हो रहा है। आज की बात करें तो  सोने ने नया रिकॉर्ड बनाया। सोने का भाव रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंचा है। एमसीएक्स  (MCX Gold Rate) पर प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 91,400 रुपए रिकॉर्ड किया गया है 

वहीं, कॉमेक्स (COMEX Gold Price) पर 3201 डॉलर के उपर कारोबार कर रहा है। जून वायदा रिकॉर्ड 91,423 तक पहुंचा ट्रंप टैरिफ और सेंट्रल बैंकों की खरीदारी से कीमतों में तेजी आई है। बता दें कि साल 2025 में अब तक सोना 20 बार के लगभग रिकॉर्ड हाई पर पहुंच चुका है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 60 से अधिक देशों पर टैरिफ (रेसिप्रोकल टैरिफ) लगाया है, जिसकी वजह से सोने की कीमतों (Gold rate Hike) में तगड़ा उछाल आया है। 

एमसीएक्स पर सोने (MCX Gold price today) की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में सोने ने 3 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि पिछले 6 महीने में 7 फीसदी महंगा हुआ है। जनवरी 2025 से अब तक सोने ने 20 फीसदी की बढ़त देखने को मिला। 1 वित्त वर्ष में सोने में 31 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली है। 

अब इन धातुओं पर नहीं लगेगा रेसिप्रोकल टैरिफ -

फार्मा सेक्टर को टैरिफ के दायरे से बाहर रखा है। अमेरिका फार्मा, अन्य सेक्टर की जांच करेगा। सेमीकंडक्टर की तर्ज पर जांच करेगा। रेसिप्रोकल टैरिफ गोल्ड (Reciprocal Tri Gold), कॉपर,स्टील, एल्युमिनियम पर भी नहीं लगेगा। हालांकि ऑटो, ऑटो पार्ट्स के इंपोर्ट पर 25 प्रतिशत का टैरिफ लगेगा।

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) ने भारत समेत दुनियाभर के कई देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ का एलान कर दिया है। ट्रंप ने भारत पर 26 प्रतिशत टैरिफ लगाया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी (PM Modi) हमारे अच्छे दोस्त हैं। लेकिन भारत का व्यवहार हमारे साथ सही नहीं है। भारत हम पर 52 प्रतिशत टैरिफ (Tariff) लगाता है। हम उसका आधा यानी 26 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे। उन्होंने कहा कि टैरिफ हटने से अमेरिका का एक्सपोर्ट बढ़ेगा। एक्सपोर्ट में 5.3 अरब डॉलर की बढ़ोतरी होगी।

अमेरिका ने भारत और चीन समेत करीब 60 देशों पर अतरिक्त ड्यूटी का एलान किया है। हालांकि, कनाडा और मैक्सिको को रेसिप्रोकल टैरिफ (Reciprocal Tariff) से छूट मिली है। 10 प्रतिशत का न्यूनतम टैरिफ शनिवार आधी रात से लागू होगा। वहीं, उच्चतम टैरिफ 9 अप्रैल 12:01 AM से लागू होगा।

क्वांटम AMC के सीईओ चिराग मेहता का कहना है कि टैरिफ वॉर बढ़न पर सोने के भाव (sone ka bhav) में ओर भी तेजी देखने को मिल सकती है। सोने के फंडामेटल्स लगातार मजबूत बने हुए है। टैरिफ से अमेरिका में मंहगाई बढ़ने की आशंका है।

उन्होंने आगे कहा कि भारत में गोल्ड ETF, गोल्ड बॉन्ड की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। भारत की गोल्ड ETF में होल्डिंग 63 टन हुई है जिसके आगे और बढ़ने की उम्मीद है। Tariff अगर देश रीटैलीऐट करते हैं तो सोने के दाम (Gold Price) बढ़ेंगे लेकिन निगोशिएशन की उम्मीद ज्यादा है। ऐसे में सोने के दाम गिरेंगे।