MCX Gold Rate : सोना फिर लगा रहा लंबी छलांग, इतने हो गए 10 ग्राम गोल्ड के रेट
HR Breaking News (Gold Rate) जनवरी 2025 की शुरुआत से ही सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। आज 4 जून को सोने-चांदी (gold silver price) के वायदा भाव तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।
सोने की कीमतों में इस बढ़ौतरी के बाद इस समय में सोना 95,000 रुपये के पार चल रहा है और चांदी लाख के करीब कारोबार कर रही है। अगर आप भी आज सोना खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि आज 4 जून को सोने के रेट कितने बढ़े हैं।
कितने बढ़े सोने के दाम
देश भर में आज 4 जून को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) पर सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रैक्ट में 293 रुपये की तेजी आई है, जिसके साथ इसके भाव 98,012 रुपये के भाव पर बना हुआ है। जबकि सोना का पिछला बंद भाव 97,719 रुपये पर था।
अब तक कॉन्ट्रैक्ट 336 रुपये की तेजी के साथ 98,055 रुपये के भाव (Sone Ke Bhav)पर ट्रेड कर रहा था। अब इसने 98,116 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 98,012 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया है। आंकड़ों के मुताबिक अब तक सोने के वायदा भाव ने इस साल 99,358 रुपये के आंकड़े को छू लिया था।
चांदी भी चांदी
इसके साथ ही चांदी के वायदा भाव (silver futures price)में भी तेजी देखी गई है। आज 4 जून को MCX पर चांदी (Silver on MCX) का बेंचमार्क मई कॉन्ट्रैक्ट 115 रुपये की तेजी आई है, जिसके साथ इसके भाव 1,01,331 रुपये पर खुला। जबकि इसका बंद भाव 1,01,216 रुपये पर था।
इससे पहले इस कॉन्ट्रैक्ट में 212 रुपये की तेजी आई है, जिसके साथ यह 1,01,428 रुपये के दाम पर ट्रेड कर रहा था। अब इस समय इसने 1,0,1,428 रुपये के भाव पर दिन का उच्च स्तर छू लिया और 1,01,331 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया है। इसके साथ ही चांदी के वायदा भाव ने इस साल 1,01,999 रुपये किलो के भाव का सर्वोच्च आंकड़ों छू लिया था।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड-सिल्वर प्राइस
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के भाव (international market gold prices)वायदा तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। Comex पर सोना 3,377.80 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 3,377.10 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 14.60 डॉलर की तेजी के साथ 3,391.70 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।
सोने के वायदा भाव ने इस साल 3,509.90 डॉलर के भाव पर ऑल टाइम हाई छू लिया है। Comex पर चांदी के वायदा भाव (Silver futures price on Comex)34.68 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला क्लोजिंग प्राइस 34.63 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.12 डॉलर की तेजी के साथ 34.75 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।
MCX, Comes पर सोने का भाव
MCX Open Last Close LTP
- सोना का भाव 98,012 रुपये 97,719 रुपये 98,055 रुपये
- चांदी का भाव 1,01,331 रुपये 1,01,216 रुपये 1,01,428 रुपये
- Comex Open Last Close LTP
- सोना का भाव 3,377.80 रुपये 3,377.10 रुपये 3,391.70 रुपये
- चांदी का भाव 34.68 रुपये 34.63 रुपये 34.75 रुपये
