Modern Highway: हाईवे पर उतरेंगे हवाई जहाज, अमेरिका की तर्ज पर सड़कों को किया जा रहा है अपडेट

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, देश को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की सौगात मिल चुकी है. भले अभी इसके दिल्ली-दौसा खंड का ही शुभारंभ हुआ है, लेकिन सही मायनों में ये काफी खास हाईवे है. वहीं केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का कहना है कि मोदी सरकार देश में बिलकुल अमेरिका जैसी सड़के बना रही है, जो देश में खूब रोजगार भी बढ़ाएंगे.
नितिन गडकरी का कहना है कि सरकार का लक्ष्य अगले साल तक देश के इंफ्रास्ट्रक्चर को अमेरिका के बराबर लाकर खड़ा करने का है. इसमें भारत माला परियोजना, इंडस्ट्रियल और डिफेंस कॉरिडोर,मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी, रेलवे, हवाई अड्डे, बंदरगाह, जन परिवहन, जलमार्ग और लॉजिस्टिक्स जैसे इफ्रांस्ट्रक्चर रिफॉर्म लगातार हो रहे हैं और ये देश की इकोनॉमी को 5 ट्रिलियन डॉलर का बनाने में मदद करेंगे.
खूब बढ़ेंगे देश में रोजगार
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का कहना है कि देश में इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास करना करना बहुत जरूरी है. इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट से देश में इंडस्ट्री आएगी. इसके साथ-साथ कैपिटल इंवेस्टमेंट में भी वृद्धि होगी. इस काम से देश में नए रोजगार पैदा होंगे और देश में गरीबी दूर होगी.
सड़क पर उतरेंगे हवाई जहाज
गडकरी ने कहा कि भारत में बनने वाले एक्सप्रेसवे केवल सफर को सुगम ही नहीं बनाएंगे बल्कि इमरजेंसी में इस पर फाइटर प्लेन भी उतारे जा सकेंगे. सपनों की इस सड़क को रोड रनवे के रूप में विकसित किया जा रहा है. केंद्र सरकार 26 ऐसी सड़कें बनाने पर जोर दे रही है जहां प्लेन लैंड हो सकते हैं.
अमेरिका जैसा होगा भारत का इन्फ्रास्ट्रक्चर
इसी के साथ नितिन गडकरी ने कहा कि केंद्र सरकार 2024 समाप्त होने से पहले देश के इन्फ्रास्ट्रक्चर को अमेरिका के स्टैंडर्ड का बनाना चाहती है. आज हमारे देश में वाहनों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इलेक्ट्रिक व्हीकल की संख्या लगभग पचास लाख तक पहुंच चुकी है. ऐसे में हिंदुस्तान के रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर को सुधारना केंद्र सरकार की प्राथमिकता है.