home page

Mutual Fund दे रहा जबरदस्त स्कीम, 100 रुपये की इनवेस्टमेंट से बन जाएगें करोडपति, जानिए कैसे

Mutual Fund SIP Calculator: आज हम लेकर आए हैं आपके लिए एक बेहतर स्कीम, इस स्कीम से आप पुरी जिंदगी के लिए टेशंन फ्री हो जाएगें। जी हाँ, हम आपको बताने जा रहे हैं म्यूचुअल फंड की इस स्कीम के बारे में, इसमें इनवेस्टमेंट से आप आसानी से करोडपति बन सकते हैं...
 | 
Mutual Fund दे रहा जबरदस्त स्कीम, 100 रुपये की इनवेस्टमेंट से बन जाएगें करोडपति, जानिए कैसे

HR Breaking News (नई दिल्ली)।  Mutual Fund Investment: आजकल हर कोई अपनी वेल्थ को बढ़ाने के लिए कई तरह की स्कीमों में पैसा लगा रहा है. आज हम आपको म्यूचुअल फंड की एक स्कीम (Mutual Fund Scheme) के बारे में बताएंगे, जिसमें पैसा लगाने के बाद में आप करोड़ों के मालिक आसानी से बन सकते हैं.

कंपाउंडिग की ताकत के बारे में तो हम सभी जानते हैं कि वह कितनी तेजी से आपके पैसों को बढ़ा देती है. फिलहाल आजकल म्यूचुअल फंड एसआईपी (Mutual Fund SIP) निवेशकों को काफी पसंद आ रही है. 

कौन से म्यूचुअल फंड में मिलेगा बढ़िया रिटर्न? (You will get good returns in mutual funds)
अगर आप लगातार यानी हर महीने एसआईपी में कुछ पैसा लगाते हैं तो इससे लॉन्ग टर्म (long term) में निवेशकों को काफी फायदा मिलता है. SIP की बाजार में लोकप्रियता काफी बढ़ रही है, जिसकी वजह से मार्केट में काफी कंपनियां नए म्यूचुअल फंड (new mutual funds) लेकर आ रही हैं. निवेश से पहले आप जान लें कि कौन से म्यूचुअल फंड (how to invest in mutual fund) में आपको अच्छा रिटर्न दे सकती है.

मिनिमम 12 फीसदी मिल रहा हो रिटर्न

कोई भी फंड चुनने से पहले आपको उसके  (which mutual fund to choose) पुराने रिटर्न को देख लेना चाहिए. आपको ऐसा फंड चुनना चाहिए, जिसमें हर साल करीब 12 फीसदी का रिटर्न तो मिल ही रहा होगा. इस तरह के फंड में आप हर दिन 100 रुपये का निवेश करके करोड़पति बन सकते हैं.