NCR : विदेशों की तर्ज पर बसाया जाएगा एनसीआर का ये नया शहर, नदियों में स्टीमर से लेकर बोटिंग तक की मिलेगी सुविधा
NCR : एनसीआर में एक नया शहर बसाने का काम तेज़ी से चल रहा है। इसी कड़ी में आपकाे बता दें कि यह शहर ग्रेटर नोएडा से सटा होगा और इसमें गौतम बुद्ध नगर तथा बुलंदशहर के कई गांव शामिल किए जाएंगे।इस नए शहर का विकास सिंगापुर की तर्ज पर किया जाएगा...नदियों में स्टीमर से लेकर बोटिंग तक की मिलेगी सुविधा-
HR Breaking News, Digital Desk- (NCR) एनसीआर में 'न्यू नोएडा' नामक एक नया शहर बसाने का काम तेज़ी से चल रहा है। यह शहर ग्रेटर नोएडा से सटा होगा और इसमें गौतम बुद्ध नगर तथा बुलंदशहर के कई गांव शामिल किए जाएंगे।
इस नए शहर का विकास सिंगापुर की तर्ज पर किया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य नोएडा और ग्रेटर नोएडा को बसाने के बाद सामने आईं कमियों को दूर करना है, ताकि यह एक बेहतर नियोजित नगरीय केंद्र बन सके। यह कवायद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के विस्तार और सुनियोजित विकास में एक महत्वपूर्ण कदम है।
करीब 209 वर्गकिमी में बसने वाले इस नए शहर (न्यू नोएडा) के लिए जमीनी सर्वे शुरू हो गया है। सिकंद्राबाद के एक गांव में इसके लिए ऑफिस बनाया जा रहा है। पूरी जमीन का जल्द ही सैटेलाइट सर्वे भी शुरू किया जाएगा। यह सैटेलाइट सर्वे जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होने से पहले कराया जाएगा। नोएडा का सैटेलाइट सर्वे पिछली बार 2011 में किया गया था। इस नए शहर को बसाने के दौरान यहां पड़ने वाली नदियों और नहरों में स्टीमर से लेकर बोटिंग तक की सुविधा मौजूद होगी।
ये होंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं-
न्यू नोएडा (New Noida) में कई तरह की वर्ल्ड क्लास सुविधाएं होंगी। यहां रेजिडेंट्स सेक्टर में गोल्फ कोर्स और क्रिकेट स्टेडियम बनाए जाएंगे। सूत्रों के अनुसार, न्यू नोएडा के बीच से बुलंदशहर और कोट गांव (Bulandshahr and Kot village) के पास दो बड़ी नहर और नदियां निकल रही हैं। इन नदियों का सौंदर्यीकरण सिंगापुर की तर्ज पर किया जाएगा।
प्यावली और बुलंदशहर की बड़ी नहर का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। भविष्य में इस नदी में स्टीमर और बोट चलाने की भी प्लानिंग पर विचार किया जा रहा है। नहरों के आसपास आने वाले सेक्टर में नदियों के रास्ते स्टीमर से कनेक्टिविटी की जाएगी।
चार फेज में पूरा होगा निर्माण-
गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) जिले के 20 और बुलंदशहर जिले के 60 गांवों को मिलाकर न्यू नोएडा बसाया जाएगा। इस नए शहर का निर्माण चार फेज में पूरा होगा। पहला फेज इसी साल से शुरू कर दिया जाएगा। इस नए शहर में इंडस्ट्रियल जोन विकसित किया जाएगा। साथ जैसे-जैसे काम आगे बढ़ेगा, इस नए शहर में एजुकेशनल इंस्टीट्यूट, रेजिडेंशियल एरिया, कमर्शियल स्पेस (commercial space), अस्पताल, मंडी और दूसरी चीजें भी बनाई जाएंगी। न्यू नोएडा में सामान्य कॉलोनियों के अलावा हाई राइज बिल्डिंग (High rise building) भी बनेंगी।
सब कुछ प्लान के अनुसार-
नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) के सीईओ लोकेश एम के मुताबिक न्यू नोएडा (New Noida) शहर बसाने का काम योजनानुसार चल रहा है। शासन की मंजूरी मिलने के बाद ही इस नए शहर को बसाया जा रहा है, जिसके लिए अधिसूचना जारी हो चुकी है। पहले चरण के भूमि अधिग्रहण के लिए 1000 करोड़ रुपये आवंटित किए जा चुके हैं।
