home page

Indian Money : अब महात्मा गांधी सीरीज के 20 रुपये के नए नोट होंगे जारी, RBI ने दिया बड़ा अपडेट

Indian Money : हाल ही में आरबीआई की ओर से एक नया अपडेट जारी किया गया है। जिसके तहत ये कहा जा रहा है कि भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) जल्द ही 20 रुपये के नए नोट जारी करेगा। इन नए नोटों का डिज़ाइन मौजूदा 20 रुपये के महात्मा गांधी (नई) श्रृंखला के नोटों के समान ही रहेगा-

 | 
Indian Money : अब महात्मा गांधी सीरीज के 20 रुपये के नए नोट होंगे जारी, RBI ने दिया बड़ा अपडेट

HR Breaking News, Digital Desk- भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) जल्द ही 20 रुपये के नए नोट जारी करेगा। ये नोट महात्मा गांधी (नई) श्रृंखला के होंगे और इन पर RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे। इन नए नोटों का डिज़ाइन मौजूदा 20 रुपये के महात्मा गांधी (नई) श्रृंखला के नोटों के समान ही रहेगा। आरबीआई (RBI New Guidelines) ने स्पष्ट किया है कि वर्तमान में चलन में मौजूद 20 रुपये के सभी नोट वैध बने रहेंगे.

RBI ने स्पष्ट किया: सभी पुराने 20 रुपये के नोट वैध रहेंगे-

आरबीआई ने स्पष्ट कर दिया है कि पहले जारी किए गए सभी 20 रुपये के नोट, चाहे उन पर किसी भी गवर्नर के हस्ताक्षर (governor signature) हों, पूरी तरह से वैध और लेनदेन में इस्तेमाल करने योग्य रहेंगे।

आरबीआई के नए गवर्नर (RBI New Governor) के कार्यभार संभालने के बाद जो नए नोट जारी किए जा रहे हैं, वे एक सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा हैं। यह सिर्फ प्रशासनिक बदलाव का संकेत है और इसका पुराने नोटों की वैधता (validity of old notes) या मूल्य पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

इसलिए, जनता को घबराने की जरूरत नहीं है। पुराने 20 रुपये के नोट पहले की तरह चलन में रहेंगे और इन्हें बिना किसी झिझक के इस्तेमाल किया जा सकता है।

भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम (Reserve Bank Of India Act), 1934 के तहत, भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI latest update) द्वारा जारी किए गए सभी बैंक नोट तब तक वैध रहते हैं जब तक उन्हें आधिकारिक तौर पर चलन से बाहर नहीं किया जाता। इसका सीधा अर्थ है कि इन नोटों को भारत में किसी भी प्रकार के भुगतान या लेन-देन के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। 

1 रुपये का नोट भी वैध है-

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी सभी नोट, जब तक उन्हें वापस नहीं लिया जाता, पूरे देश में इस्तेमाल किए जा सकते हैं। ये सभी नोट वैध मुद्रा माने जाते हैं। ₹1 का नोट भारत सरकार द्वारा जारी किया जाता है और वह भी कानूनी रूप से मान्य है।

नोटों की छपाई कहां होती है?

भारत में नोटों की छपाई चार स्थानों पर होती है। इनमें से नासिक और देवास स्थित दो प्रेस का संचालन भारत सरकार की कंपनी SPMCIL करती है। शेष दो प्रेस मैसूर और सालबोनी में हैं, जिनका प्रबंधन भारतीय रिजर्व बैंक की कंपनी BRBNMPL द्वारा किया जाता है।

सिक्कों की ढलाई भी चार जगहों पर होती है – मुंबई (Mumbai), हैदराबाद (Hyderabad), कोलकाता (kolkata) और नोएडा (noida)। ये सभी टकसालें सरकार की SPMCIL के तहत काम करती हैं। सिक्के सिर्फ रिजर्व बैंक (reserve bank) के जरिए ही लोगों तक पहुंचाए जाते हैं।

भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank of India) ने देश भर में नकदी के भंडारण और वितरण के लिए कुछ बैंकों को करंसी चेस्ट (Currency Chest) संचालित करने का काम सौंपा है। ये चेस्ट बैंकों के भीतर ही स्थित होते हैं और नकदी के लिए सुरक्षित भंडार के रूप में कार्य करते हैं। 28 फरवरी 2025 तक, भारत में कुल 2,691 करंसी चेस्ट चालू थे।

News Hub