New Rules : कल तक निपटा लें ये जरूरी काम, 1 अप्रैल से बदल जाएंगे नियम
HR Breaking News - (Govt। new rules)। अभी मौजूदा वित्त साल खत्म होने में बस एक ही दिन बचा हुआ है। ये वित्त वर्ष (Financial year 2025-2026) समाप्त होने के साथ ही कई नियमों में बदलाव हो जाएगा। इन नियमों में योजनाओं और आइटीआर (ITR) भी शामिल है। जिनकी आखिरी तारीख भी 31 मार्च 2025 है। अब इस वर्ष कई स्पेशल एफडी योजना भी जल्द बंद होने वाली है। आइए जानते हैं कि आपके लिए ये वित्तीय वर्ष खत्म होने से पहले किन जरूरी कामों का निपटान कर लेना चाहिए।
सरकारी योजना में निवेश की लास्ट डेट -
सरकार की ओर से महिलाओं के लिए शुरू की गई खास योजनाओं में महिला सम्मान बचत योजना (mahila samman savings certificate) का नाम भी शामिल है। जिसमे निवेश करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2025 है। इस योजना के तहत महिलाएं 1000 रुपये से निवेश कर सकती और ये निवेश 2 लाख रुपये तक की जा सकती है। इसके साथ ही 18 साल से कम उम्र की लड़कियों के पेरेंट्स उनके नाम पर महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना में अकाउंट (investment in mssc Scheme) ओपन करा सकते हैं।
बदल जाएंगे यूपीआई से जुड़ा ये नियम-
देश भर में यूपीआई (UPI users updates) यूजर्स कम नहीं है। ऐसे में अब यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (upi rules change) का यूज करने वाले लोगों से उनका नयां UPI ID असाइन करने या अपडेट करने से पहले उनकी सहमति ली जाएगी। यूजर्स (upi rule news) को इस फीचर से बाहर रखा जाएगा और अगर यूजर्स इसका यूज करना चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें एक्टिव रूप से ऑप्ट-इन करना होगा। यूज़र्स को कोई कन्फ्यूजन ना हो इसके लिए ऐप्स ट्रांजैक्शन के दौरान ये सहमति नहीं मांग सकेंगे ।
अपडेटेड आईटीआर रिटर्न करने की डेडलाइन-
इसके साथ ही इनकम टैक्सपेयर्स अब अपना अपडेटेड आईटीआर रिटर्न असेसमेंट ईयर के खत्म होने के दो साल के भीतर फाइल कर सकते हैं। अगर टैक्सपेयर्स अपडेटेड रिटर्न 31 मार्च 2025 (updated itr deadline) से पहले फाइल करे हैं तो इससे उन्हें टैक्स और ब्याज का 25 प्रतिशत देना होगा, जबकि 31 मार्च के बाद फाइल करने पर टैक्स और ब्याज का 50 प्रतिशत का भुगतान करना होगा।
स्मॉल सेविंग स्कीम्स कें बदलेंगे इंटरेस्ट रेट-
इसके साथ ही आपको बता दें कि नए फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत के साथ ही केंद्र सरकार की ओर से समर्थित स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों (Interest Rates of Small Saving Schemes) में संशोधन हो सकता है। बीते वर्ष दिसंबर में इसे जनवरी-मार्च तिमाही तक के लिए लगातार चौथी बार इसमे कोई परिवर्तन नहीं किया गया था। ऐसे में उम्मीद है कि अब सरकार स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों (SSS interest rate) में बदलाव कर सकती है।
