home page

अब SBI वालों को इस काम के लिए नहीं काटने पड़ेंगे बैंक के चक्कर, घर बैठे ही हो जाएगा काम

SBI Bank - अगर आप एसबीआई बैंक के खाताधारक है तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल बैंक की ओर से आई नई गाइडलाइन के मुताबिक अब एसबीआई वालों को इस काम के लिए बैंक के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे...घर बैठे ही हो जाएगा काम। 
 | 

HR Breaking News, Digital Desk- अगर आप जरा-जरा से काम के लिए बैंक जाते हैं तो ये खबर आपके काम की है. अक्सर लोग एक शहर में रहते हैं लेकिन उनका अकाउंट दूसरे शहर या उनके घर से दूर होता है. ऐसे में उन्हें पासबुक प्रिंट से लेकर कई कामों को दूर जाना पड़ता है. ऐसे में आपके पास अपनी ब्रांच ट्रांसफर कराना ही एक बेस्ट ऑप्शन होता है. बता दें, बैंक की ब्रांच ट्रांसफर कराने के लिए आपको बार-बार बैंक के चक्कर लगाने की जरुरत नहीं है. आप ये काम घर बैठे भी कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे…

एसबीआई के सभी ग्राहक अपने स्मार्टफोन में योनो ऐप या योनो लाइट के जरिए भी बैंक ब्रांच बदल सकते हैं, ऐसे में भी आपका फोन नंबर बैंक से जुड़ा होना जरूरी है. एसबीआई बैंक खाता ऑनलाइन माध्यम से एक शाखा से दूसरी शाखा में ट्रांसफर ऐसे आसानी से कर सकते हैं.

- सबसे पहले आप एसबीआई के आधिकारिक पर्सनल बैंकिंग पेज onlinesbi.com पर जाएं.

- इसके बाद पर्सनल बैंकिंग पर जाएं और अपनी अकाउंट के साथ लॉगिन करें.

- एक बार जब आप ओटीपी भरने बाद लॉग इन कर लेते हैं, तो मेनू बार पर ई-सेवा टैब का चयन करें.

- अब आपको ट्रांसफर ऑफ सेविंग अकाउंट का विकल्प चुनना होगा.

योनो SBI के जरिए बैंक अकाउंट को ऐसे करें ट्रांसफर-

सबसे पहले ग्राहक एसबीआई योनो ऐप में लॉग इन करें.

इसके बाद सेवा विकल्प पर जाएं.

अब आपको ट्रांसफर ऑफ सेविंग अकाउंट विकल्प का चयन करना होगा.

यहां आपको बचत खाता प्रदान करना होगा जिसे आप नए शाखा कोड के साथ ट्रांसफर करना चाहते हैं और शाखा का नाम प्राप्त करें पर क्लिक करें.

नई शाखा का नाम फ्लैश होगा और यदि यह सही है तो सबमिट विकल्प पर क्लिक करें.

विवरण की एक बार जांच की जानी चाहिए और फिर अंत में अपना अनुरोध सबमिट करें.