ATM से पैसे निकालने पर अब देना होगा इतना चार्ज, बैंक ने किया नियमों में बदलाव
HR Breaking News : (ATM Charges New Rules) एटीएम ट्रांजेक्शन पर लगने वाले चार्ज के नियमों में बैंकों की तरफ से बड़ा बदलाव किया गया है। नियमों में हुए इस बदलाव का असर एटीएम यूजर्स की जेब पर पड़ने वाला है। आपको बता दे की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एटीएम से पैसे निकालने तथा ऑटोमेटिक डिपॉजिट कम विड्रोल मशीनों (Automatic deposit and withdrawal machines) के कई नियमों में बड़ा बदलाव किया है। बैंक द्वारा किया गया यह बदलाव दूसरे बैंकों के ATM पर किए गए ट्रांजैक्शन और लागू होगा। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से यह बताओ इंटरचेंज फीस में बढ़ोतरी के कारण किया गया है।
SBI द्वारा किए गए इस बदलाव का सबसे ज्यादा असर उन कस्टमर पर पड़ेगा जो नॉन एसबीआई एटीएम पर तय लिमिट (SBI ATM withdrawal limit) से ज्यादा ट्रांजैक्शन करते हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अपने ATM पर किए गए ट्रांजैक्शन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसका मतलब है कि बैंक के ATM ट्रांजैक्शन पर चार्ज पहले की तरह ही रहेंगे।
इतना देना होगा चार्ज
नई नियमों के तहत अगर कोई ग्राहक फ्री लिमिट खत्म होने के बाद नॉन SBI एटीएम से कैसे निकलता है तो उसे हर ट्रांजैक्शन पर 22 रूपये तथा GST चार्ज देना होगा। नियमों 21 रूपये + GST थी। बैलेंस चेकिंग या मिनी स्टेटमेंट जैसे नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन के लिए चार्ज बढ़ाकर 11 रुपये प्लस GST कर दी गई है, जो पहले 10 रुपये + GST थी। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का कहना है कि इंटरचेंज फीस में बढ़ोतरी के बाद ATM सर्विस की प्राइसिंग की समीक्षा के तहत यह बदलाव किया गया है।
बचत खाताधारक के लिए फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट (transaction limit for savings account holders) में कोई बदलाव नहीं हुआ है। रेगुलर सेविंग्स अकाउंट कस्टमर नॉन-SBI ATM पर हर महीने कुल 5 फ्री ट्रांजैक्शन कर सकते हैं, जिसमें फाइनेंशियल और नॉन-फाइनेंशियल दोनों तरह के ट्रांजैक्शन शामिल हैं। इस लिमिट को पार करने के बाद ही नए चार्ज लगेंगे।
Salary account वालों के लिए क्या हैं नियम
सैलरी पैकेज सेविंग्स अकाउंट के नियम (SBI atm rules) बदल दिए गए हैं। इन यूजर्स को अब सभी जगहों पर NON-SBI ATM पर हर महीने केवल 10 फ्री ट्रांजैक्शन करने की प्रमिशन होगी। पहले, इन अकाउंट में अनलिमिटेड फ्री उपयोग की सुविधा थी। लेकिन अब लिमिट क्रॉस करने पर नए चार्ज लगेंगे।
बैंक की तरफ से क्लीयर किया गया है कि कई अकाउंट और सर्विसेज पर इस चेंज का असर नहीं पड़ेगा। वहीं बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट (BSBD) खातें के चार्ज में कोई बदलाव नहीं होगा।
फिलहाल के नियमों के मुताबिक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके SBI ATM से किए गए ट्रांजैक्शन पर चार्ज नही लगेगा। इसके अलावा, SBI ATM से बिना कार्ड के कैश निकालने की सुविधा अनलिमिटेड और फ्री रहेगी।
