home page

Onion Price Today : सरकार के फैसले के बाद 100 रुपये पहुंचा प्याज, अभी और होगी बढ़ोतरी

Onion Price Today : बढ़ती महंगाई के बीच आम जनता को एक और झटका। आपको बता दें कि टमाटर के बाद अब प्याज की कीमतें भी आसमान छू रही है। सरकार के फैसले के बाद प्याज के दाम 100 रुपये किला पहुंच गए है...

 | 

HR Breaking News, Digital Desk- देश में महंगाई से हाहाकार मचा हुआ है. खाने- पीने की अधिकांश चीजें महंगी हो गई हैं. टमाटर (tomato) के बाद अब प्याज भी महंगा हो गया है. केंद्र सरकार (central government) ने प्याज की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए प्याज के निर्यात पर 40 प्रतिशत ड्यूटी लगाई है. हालांकि, सरकार के इस फैसले से कीमतों में थोड़ी बहुत गिरावट भी आई है. लेकिन अपने पड़ोसी देश नेपाल (nepal) में प्याज की बढ़ती कीमत बहुत बड़ी समस्या हो गई है. कहा जा रहा है कि 40 प्रतिशत इंपोर्ट ड्यूटी लगाने से नेपाल में प्याज की किल्लत हो गई है. इससे कीमतों में बहुत अधिक इजाफा दर्ज किया गया है.

नेपाली अखबार काठमांडू पोस्ट के मुताबिक, भारत द्वारा प्याज के निर्यात पर 40 फीसदी ड्यूटी लगाने से नेपाल में महंगाई बढ़ गई है. नेपाल की सबसे बड़ी मंडी कालीमाटी फल व सब्जी बाजार में प्याज की सप्लाई प्रभावित हुई है. इससे मार्केट में प्याज की कमी हो गई है. रविवार के बाद से प्याज की कोई खेप मंडी में नहीं आई है. अगर आगे भी ऐसा ही रहा, तो सोमवार तक प्याज के स्टॉक खाली हो जाएंगे. ऐसे में नेपाल में प्याज की कीमतें सातवें आसमान पर पहुंच सकती हैं, जिससे महंगाई अनियंत्रित होने की आशंका बढ़ गई है.

इतनी बढ़ गई कीमत-
कालीमाटी फल व सब्जी बाजार के सूचना अधिकारी बिनय श्रेष्ठ ने कहा कि भारत में प्याज पर 40 प्रतिशत इंपोर्ट ड्यूटी लगाने से नेपाल में प्याज की आवक प्रभावित हुई है. अगर, आगे भी ऐसी स्थिति रही, तो प्याज की कीमत में बेतहाशा बढ़ोतरी हो सकती है. नेपाल में प्याज की किल्लत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दो हफ्ते पहले तक यहां पर 50 रुपये किलो प्याज बिक रहा था. लेकिन अब काठमांडू में एक किलो प्याज की कीमत 100 रुपये हो गई है. खास बात यह है कि थोक मार्केट में ही प्याज की कीमत 78 रुपये किलो है. अगर प्याज की आवक इसी तरह से प्रभावित रही तो कीमतों में और इजाफा हो सकता है.

प्याज अब 35 से 40 रुपये किलो मिल रहा है-

वहीं, भारत में संभावना जताई जा रही है कि सितंबर से टमाटर की तरह प्याज भी महंगा हो जाएगा. एक किलो प्याज की कीमत 60 से 70 रुपये हो जाएगी. यही वजह है कि केंद्र सरकार पहले ही सतर्क हो गई और महंगाई को नियंत्रित करने के लिए उसने प्याज पर 40 प्रतिशत इंपोर्ट ड्यूटी लगा दी. साथ ही सहकारी दुकानों पर खुद 25 रुपये किलो की दर से प्याज बेच भी रही है.

पड़ोसी देश नेपाल में प्याज की किल्लत हो गई है-

बता दें कि जून के आखिरी हफ्ते से ही देश में टमाटर (tomato)काफी महंगा हो गया है. 20 से 30 रुपये किलो मिलने वाला टमाटर जुलाई आते- आते 250 से 350 रुपये किलो हो गया था. ऐसे में नेपाल ने भारत की मदद की. उसने भारत को सस्ते दर पर टमाटर निर्यात करने का आश्वासन दिया. लेकिन भारत सरकार द्वार इंपोर्ट ड्यूटी लगाने से पड़ोसी देश नेपाल में प्याज की किल्लत हो गई है.