home page

राजधानी Delhi में सस्ता घर खरीदने का मौका, 50 हजार में बुकिंग, घरों की 25% घटी कीमतें

Property in Delhi : देश की राजधानी दिल्ली में हर कोई घर खरीदना चाहता है। परंतु, महंगाई के दोर में घर खरीदने का सपना देखना भी महंगा पड़ रहा है। ऐसे में दिल्ली में सस्ता घर खरीदने का मौका आया है। दिल्ली में घर के लिए एडवांस बुकिंग 50 हजार रुपये में चल रही है, वहीं 25 प्रतिशत दाम भी कम कर दिए गए हैं।

 | 
राजधानी Delhi में सस्ता घर खरीदने का मौका, 50 हजार में बुकिंग, घरों की 25% घटी कीमतें

HR Breaking News (Property sale in Delhi) : अगर दिल्ली में घर खरीदना है तो देश की राजधानी में सस्ता घर खरीदने का बेस्ट मौका है। आप यह घर डीडीए (Property in Delhi) में खरीद सकते हैं। डीडीए ने घरों की कीमतों में 25 प्रतिशत की कटौती कर दी है। यहां, आपके लिए घरों की बुकिंग 50 हजार रुपये में ही हो जाएगी। सस्ता घर खरीदकर आप अपने घर का सपना साकार कर सकते हो। 

 

 

25 प्रतिशत कम हुई कीमत, इन इलाकों में मिलेंगे फ्लैट


दिल्ली (Property in Delhi) में इन फ्लैट्स की कीमतों में डीडीए की ओर से 25 प्रतिशत तक की कटोती की गई है। डीडीए की योजना के तहत दिल्ली के सिरसपुर, लोकनायक पुरम और नरेला में यह आवासीय फ्लैट्स ऑफर चल रहा है। इनकी बुकिंग 31 मार्च 2025 तक जारी रहेगी। इसके बाद बुकिंग बंद हो जाएगी। 


योजना को मिल रहा जबरदस्त समर्थन


योजना को लोगों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। इस योजना के तहत केवल 4 मार्च को ही 7231 फ्लैट बुक किए गए हैं। इससे डीडीए (Property in Delhi) को करीब 2800 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी। योजना का लाभ लेने वालों में काफी उत्साह दिख रहा है। इस योजना के तहत लोगों को काफी फायदा पहुंच रहा है। 

ये लोग कर सकते हैं अप्लाई


दिल्ली (Property in Delhi) विकास प्राधिकरण की आवासीय योजनाओं को और ज्यादा बल देने के लिए बुकिंग की राशि घटा दी गई है। श्रमिक आवास योजना और सबका घर आवास योजना अनुसार ये फ्लैट टैक्सी ड्राइवरों, दिहाड़ी मजदूरों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए हैं। इनमें ये लोग बुकिंग करा सकते हैं। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर घर आवंटित किए जाएंगे। कम आय वाले लोगों को योजना का लाभ मिलेगा। 


ये लोग ले सकते हैं योजना का लाभ
 

सरकार देश के हर नागरिक को सुविधा देने के लिए तत्पर है। सरकार की ओर से सबका घर आवास (Property in Delhi) योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत ईडब्ल्यूएस (EWS), ऑटो-रिक्शा (Auto Rikshaw) व टैक्सी ड्राइवर (Taxi Driver), फेरी वालों, महिलाओं, शहीदों की विरांगनाओं, दिव्यांगजनों और आरक्षित वर्ग को लाभ मिलता है। 


योजना का लाभ पाने के लिए देने होंगे ये प्रमाण पत्र
 

अगर किसी ऑटो या फिर टैक्सी चालक को इस योजना के तहत आवेदन करना है तो दिल्ली (Property in Delhi) में खरीदने के लिए अथोराइजड यातायात विभाग की अनुमति और लाइसेंस की आवश्यकता पड़ेगी। इस योजना के तहत स्ट्रीट वेंडरों को पीएम (PM) स्वनिधि योजना में रजिस्टर होना जरूरी है। 

अलग अलग फ्लैट की है अलग-अलग कीमत
 

डीडीए के दिल्ली (Property in Delhi) में निम्न आय वर्ग(LIG)के एक बीएचके का 64 वर्ग मीटर का फ्लैट होगा। वहीं, मध्यम आय वर्ग के फ्लैट्स दो बीएचके के 112-186 वर्ग मीटर के हैं। इसी प्रकार उच्च आय वर्ग के फ्लैट्स तीन बीएचके के हैं। इनमें मध्यम आय वर्ग और उच्च आय वर्ग के फ्लैट्स की कीमत 75.61 लाख रुपये से 1.29 करोड़ रुपये तक है। वहीं निम्म आय वर्ग और ईडब्ल्यूएस के लिए फ्लैट्स की कीमत 10.4 लाख रुपये से 24.7 लाख रुपये तक है। 

किस वर्ग के कितने रुपये में होंगे फ्लैट बुक
 

अब तक दिल्ली (Property in Delhi) में ईडब्ल्यूएस के फ्लैट्स 50,000 रुपये में बुक हो रहे हैं। वहीं निम्न आय वर्ग के फ्लैट की बुकिंग 1 लाख रुपये में तो मध्यम आय वर्ग के फ्लैट्स की बुकिंग 4 लाख रुपये में हो रही है। इसी प्रकार, उच्च आय वर्ग के फ्लैट्स की बुकिंग कीमत 10 लाख रुपये है।