home page

Patanjali Solar Panel : पतंजलि का सबसे सस्ता सोलर पैनल हुआ लॉन्च , 3 से 5 किलोवाट की इन्वर्टर समेत इतनी है कीमत

Patanjali launches cheapest solar panel : जी हां, आप सही सुन रहे हैं बाबा रामदेव के नेतृत्व में पतंजलि ने भारत में सोलर पैनल लॉन्च किया है। इस सोलर पेनल की सबसे खास बात ये है कि कंपनी ने इसकी कीमत काफी कम रखी है ताकि इसे कम बजट वाला व्यक्ति भी खरीद सके। ये ही नहीं इसके साथ में इन्वर्टर भी दिया जाता है। आइए नीचे खबर में जानते हैं सोलर पैनल की कीमत....
 | 
Patanjali Solar Panel : पतंजलि का सबसे सस्ता सोलर पैनल हुआ लॉन्च , 3 से 5 किलोवाट की इन्वर्टर समेत इतनी है कीमत

HR Breaking News (ब्यूरो)। आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से सबसे महत्वपूर्ण खबर देखेंगे। बाबा रामदेव पतंजलि के नेतृत्व में पतंजलि ने अब भारत में सौर पैनल लॉन्च किया है। अब पतंजलि 1kw to 5kw सोलर पैनल की पूरी लागत क्या हैं? और कैसे खरीदे। और पतंजलि का यह उत्पाद दूसरे सोलर की तुलना में कैसा है?, इसकी जानकारी हम देखेंगे। हम पतंजलि 1kw सोलर पैनल से पतंजलि 5kw सोलर पैनल की कीमत देखेंगे। आइए देखें कि पतंजलि सोलर सिस्टम में आपको 4kw का सोलर सिस्टम लगाने में कितना खर्च आता है।

एक 4 किलो का सोलर पैनल एक दिन में 16 से 20 यूनिट का उत्पादन करता है। आप इस पर विभिन्न डिवाइस चला सकते हैं। और अब क्या है इस सोलर सिस्टम की कीमत यानी  पतंजलि के 4kw सोलर पैनल की कीमत 1 लाख 28 हजार है।

और इसके साथ 150Ah सोलर बैटरी की कीमत पंद्रह हजार रुपये है। वहीं इन्वर्टर की कीमत 45 हजार है। और अब साथ वाले तार की कीमत 20000 है। 4kw के इस सोलर सिस्टम की कुल कीमत 2 लाख 53 हजार रुपये है।

अगर आप पतंजलि का 5kw का सोलर सिस्टम लगा रहे हैं आपको कितना खर्च आएगा? पतंजलि साहित्य सौर पैनल की क्षमता एक दिन में 20 से 25 यूनिट है। और इससे आप पंखा, एसी, लाइट, टीवी आदि चला सकते हैं। इसकी लागत क्या हैं?

पतंजलि 5kw सोलर पैनल की कीमत 1 लाख 55 हजार रुपये, और पतंजलि 150Ah सोलर बैटरी की कीमत 14,500 रुपये और इन्वर्टर की कीमत 45 हजार रुपये है।और वायर की कीमत 25 हजार रुपये है, कुल 2 लाख 83 हजार 5kw सोलर पैनल का खर्चा आपको आ रहा है।