home page

PNB ने करोड़ों ग्राहकों की कर दी मौज, लोन लेने वालों को मिलेगा बड़ा फायदा

PNB Bank - पीएनबी बैंक ने करोड़ों ग्राहकों की मौज कर दी है. दरअसल आपको बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए लोन की ब्याज दरों में कटौती का ऐलान किया है... और साथ ही अब लोन लेने वालों को मिलेगा बड़ा फायदा-
 | 
PNB ने करोड़ों ग्राहकों की कर दी मौज, लोन लेने वालों को मिलेगा बड़ा फायदा

HR Breaking News, Digital Desk- (Punjab National Bank) पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। बैंक ने अपनी रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (Repo Linked Lending Rate) में 0.50% की कटौती की है। अब यह 6% से घटकर 5.50% हो गई है. यह फैसला RBI द्वारा रेपो रेट 6% से 5.50% किए जाने के बाद आया है।

नई दरें 9 जून 2025 से हो गई हैं लागू-

PNB ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी दी कि नई ब्याज दरें 9 जून 2025 से लागू होंगी। अब लोन पर ब्याज दरें इस तरह होंगी।

होम लोन: 7.45% सालाना से शुरू

व्हीकल लोन: 7.80% सालाना से शुरू

इससे होम लोन (home loan), कार लोन (car loan) और छोटे व्यापार लोन लेने वाले ग्राहकों को कम EMI का फायदा मिलेगा।

पुराने और नए दोनों ग्राहकों को होगा फायदा-

जिन ग्राहकों के लोन पहले से ही RLLR से जुड़े हैं, उनकी EMI अपनेआप अगली बिलिंग साइकिल (billing cycle) में कम हो जाएगी। वहीं, जो लोग नया लोन (loan) लेना चाहते हैं, उन्हें अब पहले से कम ब्याज दर पर लोन मिलेगा।

रेपो रेट में बदलाव का असर-

मई 2020 से अप्रैल 2022 तक RBI ने रेपो रेट 4% पर स्थिर रखी थी। फिर फरवरी 2023 तक इसे 6.5% तक बढ़ाया गया। अब, दो साल बाद, RBI ने ब्याज दरों में कटौती शुरू की है, जो घर खरीदारों, कार लोन लेने वालों और छोटे व्यवसायों के लिए फायदेमंद है।

ये बैंक भी घटा चुके हैं ब्याज दरें-

- बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपनी Baroda Repo Based Lending Rate (BRLLR) को 8.65% से घटाकर 8.15% किया है। यह नई दर 7 जून 2025 से लागू हो गई है।

- BOI ने अपनी Repo Based Lending Rate (RBLR) को 8.85% से घटाकर 8.35% किया है। यह नई दर 6 जून 2025 से लागू है।

- इंडियन बैंक (Indian Bank) ने अपनी Repo Linked Benchmark Lending Rate (RBLR) को 8.70% से घटाकर 8.20% किया है। यह नई दर भी 6 जून 2025 से लागू हो गई है।

- इनके अलावा देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक HDFC ने भी 7 जून को MCLR में कटौती कर दी है।