PNB की इस एफडी स्कीम में 2 लाख रुपये निवेश करने पर मिलेगा 76,000 का ब्याज,जानिये कितना लगेगा समय
Fixed Deposit Interest Rate : आज के समय में बढ़ रही महंगाई की वजह से अक्सर लोग निवेश करने का प्लान करते हैं। हाल ही में पीएनबी बैंक ने एफडी में निवेश की एक शानदार स्कीम को लॉन्च किया है। इस स्कीम के तहत अगर आप 2 लाख रुपये निवेश करते हैं तो इसपर आपको 76 हजार रुपये तक का फिक्स ब्याज दिया जाएगा। आइए जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी।
HR Breaking News - (FD Rate)। हर कोई चाहता है कि वो ऐसी स्कीम में निवेश करें जहां से उनको काफी लाभ हो। हम आपको एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके तहत 2 लाख रुपये निवेश करने पर आपको 76 हजार रुपये तक का फिक्स ब्याज दिया जा रहा है। ये एफडी स्कीम पीएनबी द्वारा पैश की गई है। अगर आप इन स्कीम में निवेश करते हैं तो इसकी वजह से आपको बंपर रिटर्न मिलने वाला है। खबर में जानिये एफडी की पूरी जानकारी।
पिछले कुछ समय से भारतीय शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। इस स्थिति में शेयर मार्केट (share market) में इन्वेस्ट करना काफी रिस्की होने वाला है। अगर आप सेफ इन्वेस्टमेंट ऑप्शन की तलाश कर रहे हैं, तो फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी भी एक विकल्प है। एफडी एक ट्रेडिशनल इन्वेस्टमेंट इंस्ट्रूमेंट है। हालांकि, समय के साथ एफडी (FD Rate) पर रिटर्न भी घटता गया है। आज हम पंजाब नेशनल बैंक की एफडी (PNB FD Rate) स्कीम्स में मिलने वाले रिटर्न की बात करेंगे।
PNB की इस FD पर मिलता है बंपर रिटर्न-
पंजाब नेशनल बैंक (PNB FD Rate) 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि वाली एफडी अपने ग्राहकों को ऑफर कर रहा है। पीएनबी सामान्य नागरिकों, सीनियर सिटीजंस और सुपर सीनियर सिटीजंस को अलग-अलग ब्याज दर ऑफर कर रहा है। पीएनबी (PNB) सबसे ज्यादा ब्याज 390 दिन की FD पर दे रहा है। इस एफडी में सामान्य नागरिकों को 6.60 फीसदी, सीनियर सिटीजंस को 7.10 फीसदी और सुपर सीनियर सिटीजंस को 7.40 फीसदी ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है।
271 दिन से 302 दिन की एफडी पर ब्याज दर-
पीएनबी बैंक (PNB Bank Fixed Deposit) 271 दिन से 302 दिन की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 6.00 प्रतिशत तक का ब्याज दर दे रहा है। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर के बारे में बात करें तो ये 6.50 प्रतिशत तक है। सुपर वरिष्ठ नागरिकों को 6.80 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज दर दिया जा रहा है।
303 दिन की एफडी पर ब्याज दर-
पीएनबी बैंक (PNB Bank) 303 दिन की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 5.90 प्रतिशत तक ब्याज दे रहा है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर के बारे में बात करें तो ये 6.40 प्रतिशत है। सुपर वरिष्ठ नागरिकों को 6.70 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज दिया जा रहा है।
304 दिन से 1 वर्ष की एफडी पर ब्याज दर-
पीएनबी बैंक 304 दिन से 1 वर्ष की एफडी (FD Rate) पर सामान्य नागरिकों को 6 प्रतिशत तक ब्याज दे रहा है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर के बारे में बात करें तो ये 6.50 प्रतिशत है। सुपर वरिष्ठ नागरिकों को 6.80 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज दिया जा रहा है।
1 वर्ष की एफडी पर ब्याज दर-
पीएनबी बैंक 1 वर्ष की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 6.40 प्रतिशत तक ब्याज दे रहा है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizens FD Rate) के लिए ब्याज दर के बारे में बात करें तो ये 6.90 प्रतिशत है। सुपर वरिष्ठ नागरिकों को 7.20 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज दिया जा रहा है।
1 वर्ष से 390 दिन की एफडी पर ब्याज दर-
पीएनबी बैंक 1 वर्ष से लेकर 390 दिन तक की एफडी (Fixed Deposit) पर सामान्य नागरिकों को 6.40 प्रतिशत तक ब्याज दे रहा है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर के बारे में बात करें तो ये 6.90 प्रतिशत है। सुपर वरिष्ठ नागरिकों को 7.20 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज दिया जा रहा है।
390 दिन की एफडी पर ब्याज दर-
पीएनबी बैंक 390 दिन तक की FD पर सामान्य नागरिकों को 6.60 प्रतिशत तक ब्याज दे रहा है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर के बारे में बात करें तो ये 7.10 प्रतिशत है। सुपर वरिष्ठ नागरिकों को 7.40 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज दिया जा रहा है।
1896 दिन से 10 वर्ष की एफडी पर ब्याज दर-
PNB बैंक 1896 दिन से 10 साल तक की FD पर सामान्य नागरिकों को 6.00 प्रतिशत तक ब्याज दे रहा है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर के बारे में बात करें तो ये 6.80 प्रतिशत है। सुपर वरिष्ठ नागरिकों को 6.80 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज दिया जा रहा है। इस ब्याज दर के हिसाब से बैंक की 10 साल वाली एफडी में दो लाख रुपये निवेश करते हैं तो मैच्योरिटी पर 76 हजार से ज्यादा का ब्याज मिलेगा।
