Post Office की नई ब्याज दरों का ऐलान, जानें 2026 के लिए 5 बेस्ट पोस्ट ऑफिस सेविंग्स स्कीम
Post Office Schemes : पोस्ट ऑफिस की ओर से अलग-अलग वर्गों के लिए कई योजनाओं को संचालित किया जाता है। अब हाल ही में पोस्ट ऑफिस स्कीम पर नई ब्याज दरों का ऐलान कर दिया गया है। अगर आप भी हाल फिलहाल में पोस्ट ऑफिस की स्कीम (Post Office Savings Schemes) में इन्वेस्टमेंट के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपको इस खबर में 2026 के लिए 5 बेस्ट पोस्ट ऑफिस सेविंग्स स्कीम के बारे में बताने वाले हैं।
HR Breaking News (Post Office) पोस्ट ऑफिस की ओर से आम लोगों के लिए कई योजनाओं का संचालन किया जाता है। पोस्ट ऑफिस की इन स्कीम में सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न मिलता है। जो लोग सुरक्षित निवेश चाहते हैं, ज्यादातर वो पोस्ट ऑफिस स्कीम (Post Office new interest rates) में इन्वेस्टमेंट करते हैं। अब इसी बीच आज हम आपको इस खबर के माध्यम से 2026 के लिए 5 बेस्ट पोस्ट ऑफिस सेविंग्स स्कीम के बारे में बताने वाले हैं।
जनवरी से मार्च तिमाही के लिए ब्याज दरों का ऐलान
सरकार की ओर से जनवरी से मार्च तिमाही के लिए नई ब्याज दरों का ऐलान कर दिया गया है। सबसे पहले तो आप यह जान लें कि देश के सबसे बड़े स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स (Small Savings Schemes) को इंडिया पोस्ट के द्वारा मैनेज किया जाता है। पोस्ट ऑफिस में हर वर्ग के लिए योजनाएं चलाई जाती है। महिलाओं से लेकर बच्चों और बुजुर्गों तक के लिए पोस्ट ऑफिस में अलग-अलग योजनाएं चलाई जाती हैं।
जानिए कौन सी है डाकघर की टॉप बचत योजना
पोस्ट ऑफिस की कुछ योजनाएं (Post Office Saving Schemes) लोगों को वित्तीय सुरक्षा विकसित करने के लिए बनाई गई है। पोस्ट ऑफिस के माध्यम से दी जाने वाले ये स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स लोगों को इन्वेस्टमेंट के साथ ही बचत करने में मददगार होती है। हम आपको पोस्ट ऑफिस की टॉप 5 योजनाओं के बारे में बताने वाले हैं।
इन योजनाओं में Senior Citizen Savings Scheme (SCSS) Sukanya Samriddhi Yojana (SSY), पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (Post Office Monthly Income Scheme , नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (National Savings Certificate) महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट (Mahila Samman Savings Certificate) का नाम शामिल है।
क्या है MSSC योजना की ब्याज दरें
महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र (MSSC)योजना का मकसद महिलाओं और लड़कियों को इन्वेस्टमेंट करने के लिए प्रोत्साहित करना है। डाकघरों में मौजुद यह स्कीम एक निश्चित ब्याज आय और पूंजी की सुरक्षा देती है। ब्याज दरों की बात करें तो इस स्कीम में निवेश करने पर ब्याज दर 7.5 प्रतिशत (Mahila Samman Savings Certificate Interest Rate) मिलती है।
NCI स्कीम की ब्याज दरें
इन योजनाओं के अलावा पोस्ट ऑफिस की एक पॉपुलर, सरकार समर्थित बचत योजना नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट है। ये स्कीम आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत गारंटीकृत रिटर्न देती है और इस योजना के तहत टैक्स का लाभ मिलता है। इस योजना (National Savings Certificate Interest Rate) को इसलिए डिजाइन किया गया है ताकि लोगों की छोटी से मध्यम बचत करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सकें। सरकार की ओर से एनएससी की ब्याज दर को 7.7 प्रतिशत ही रखा गया है।
POMIS स्कीम में निवेश पर इंटरेस्ट रेट
अगर आप POMIS की स्कीम में इन्वेस्ट करने पर आपको 7.4 प्रतिशत की ब्याज दर से रिटर्न मिलता है और यह वित्त मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त एक बेहतरीन इन्वेस्टमेंट योजना (Post Office Monthly Income Scheme Interest Rate) है। पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में ब्याज मासिक रूप से बांटा जाता है।
SSY स्कीम की ब्याज दरें
बालिकाओं के लिए भी पोस्ट ऑफिस की ओर से सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की गई है। पोस्टऑफिस की इस स्कीम में आप 10 सालों तक की अपनी बेटी के नाम पर अकाउंट ओपन करा सकते हैं। अभी इस स्कीम की ब्याज दरें 8.2 प्रतिशत (Sukanya Samriddhi Yojana Interest Rate) है।
scss स्कीम की ब्याज दरें
scss पोस्ट ऑफिस द्वारा शुरु हुई एक लघु बचत स्कीम है। इस स्कीम को खासतौर से वरिष्ठ नागरिकों के लिए बनाया गया है। यह स्कीम फिलहाल में 8.2 प्रतिशत ब्याज (National Savings CertificateInterest Rate) ऑफर कर रही है, जो देखा जाए तो SBI, hdfc bank अन्य ज्यादातर बैंकों के द्वारा दी जाने वाली एफडी दरों से ज्यादा है।
किस योजना में मिल रहा बंपर रिटर्न
देखा जाए तो इस समय में पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (Senior Citizen Savings Scheme) में निवेशकों को सबसे जयादा रिटर्न दिया जा रहा है। सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के लिए ब्याज दर अभी सबसे अधिक है। बता दें कि जनवरी मार्च तिमाही के लिए इस स्कीम की ब्याज दर 8.2 प्रतिशत है।
