पोस्ट ऑफिस की FD में 5 लाख के निवेश पर मिल रहे 10 लाख, जानिए पैसा डबल होने में कितना लगेगा समय
FD - अगर आप भी एफडी में निवेश कर तगड़ा रिटर्न पाना चाहते है तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल आपको बता दें कि पोस्ट आफिस की एफडी में पांच लाख के निवेश पर दस लाख रुपये मिल रहे है... आइए नीचे खबर में ये जान लेते है कि आखिर आपका पैसा डबल होने में कितना समय लगेगा-
HR Breaking News, Digital Desk- (Post Office) पोस्ट ऑफिस में निवेश के लिए कई आकर्षक योजनाएं हैं, जो बैंकों की तरह ही गारंटीड रिटर्न देती हैं. इनमें से एक पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (FD) है। आप 1 से 5 साल तक की अवधि के लिए FD करा सकते हैं, जिस पर अलग-अलग ब्याज दरें लागू होती हैं. यदि आप लंबे समय के लिए निवेश करना चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस FD एक बेहतरीन विकल्प है.
बता दें कि इसमें 5 साल की एफडी आपके निवेश (invest) को तीन गुना कर सकती है. इसमें जितना आप निवेश करेंगे, उसका डबल सिर्फ ब्याज से कमा लेंगे. लेकिन इसके लिए आपको एक काम करना होगा. आइए आपको बताते हैं क्या है पोस्ट ऑफिस FD पर मूल से डबल ब्याज पाने का जुगाड़.
जानिए आपको क्या करना होगा-
अपनी रकम को पोस्ट ऑफिस में तीन गुना करने के लिए, आपको 5 साल की एफडी को 7.5% ब्याज दर पर चुनना होगा. इसे परिपक्वता से पहले लगातार दो बार बढ़ाना होगा, जिससे कुल निवेश अवधि 15 साल हो जाएगी.
5 लाख के निवेश पर 10 लाख से ज्यादा ब्याज-
अगर आप इस FD में 5 लाख रुपए निवेश करते हैं तो 7.5 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से 5 साल में आपको इस रकम पर 2,24,974 रुपए ब्याज मिलेगा. इस तरह कुल रकम 7,24,974 रुपए होगी. लेकिन अगर आप इस स्कीम को 5 साल के लिए एक्सटेंड करवा दें तो आपको 5,51,175 रुपए सिर्फ ब्याज के तौर पर मिलेंगे और 10 साल बाद आपकी कुल रकम 10,51,175 रुपए हो जाएगी. आपको इसे मैच्योर होने से पहले एक बार और एक्सटेंड करवाना होगा.
ऐसे में 15वें साल पर आपको 10,24,149 रुपए सिर्फ ब्याज के तौर पर ही मिलेंगे. इस तरह मूल रकम को मिलाकर 15 साल बाद आपको कुल 15,24,149 रुपए मिलेंगे. मतलब आपको रकम तीन गुना होकर मिलेगी जिसमें डबल से ज्यादा आप सिर्फ ब्याज से ही कमा लेंगे.
ऐसे कराना होगा एक्सटेंशन-
पोस्ट ऑफिस FD को मैच्योरिटी (matuirty) के बाद भी बढ़ाया जा सकता है. 1 साल की FD को मैच्योरिटी से 6 महीने के भीतर, 2 साल की FD को 12 महीने के भीतर, और 3 या 5 साल की FD को 18 महीने के भीतर एक्सटेंड (extend) करा सकते हैं. आप अकाउंट (account) खुलवाते समय भी एक्सटेंशन की रिक्वेस्ट कर सकते हैं. एक्सटेंड किए गए पीरियड पर मैच्योरिटी (maturity) के दिन वाली ब्याज दर लागू होगी.
पोस्ट ऑफिस की बाकी एफडी पर कितना ब्याज-
पोस्ट ऑफिस (post office schemes) की अलग-अलग एफडी पर अलग-अलग ब्याज मिलता है. 1 साल की एफडी पर 6.90 प्रतिशत सालाना, 2 साल की एफडी पर 7.00 प्रतिशत सालाना, 3 साल की एफडी पर 7.10 प्रतिशत सालाना और 5 साल की एफडी पर 7.50 प्रतिशत सालाना ब्याज दिया जा रहा है.
