home page

Post Office FD : पोस्ट ऑफिस की एफडी में 2 लाख के निवेश पर मिल रहा 29,776 रुपये ब्याज, धड़ाधड़ निवेश कर रहे लोग

Post Office FD : अगर आप भी एफडी में निवेश कर तगड़ा ब्याज पाना चाहते है तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल आपको बता दें कि पोस्ट ऑफिस की एफडी स्कीम में दो लाख के निवेश पर  29,776 रुपये ब्याज मिल रहा है... जिसके चलते निवेशक यहां धड़ाधड निवेश कर रहे है-

 | 
Post Office FD : पोस्ट ऑफिस की एफडी में 2 लाख के निवेश पर मिल रहा 29,776 रुपये ब्याज, धड़ाधड़ निवेश कर रहे लोग

HR Breaking News, Digital Desk- (FD Calculator) पोस्ट ऑफिस न केवल डाक सेवाएं, बल्कि बैंकिंग सेवाएं भी प्रदान करता है। यहां बचत और निश्चित जमा (एफडी) खाते खोले जा सकते हैं। पोस्ट ऑफिस में एफडी को टाइम डिपोजिट (टीडी) कहा जाता है, जो बैंकों की एफडी (bank fd) की तरह होती है। इसमें आप एक निर्धारित अवधि के लिए एक निश्चित राशि जमा करते हैं और समय पर ब्याज प्राप्त करते हैं।

देश में कई लोग टैक्स (tax) बचाने के लिए अपनी पत्नी के नाम से बचत खाते चलाते हैं। इसके अलावा, बाकी घरों में भी महिलाओं के नाम पर बचत खाते चलाए जाते हैं। आज हम यहां जानेंगे कि पोस्ट ऑफिस में 2 साल की टीडी (एफडी) में वाइफ के नाम से 2 लाख रुपये जमा करें तो मैच्यॉरिटी पर कितने रुपये मिलेंगे।

पोस्ट ऑफिस में 2 साल की टीडी पर मिल रहा 7.0 प्रतिशत ब्याज-

पोस्ट ऑफिस में चार अलग-अलग अवधि के लिए टर्म डिपॉजिट (term deposit) खाता खोला जा सकता है: 1 साल, 2 साल, 3 साल, और 5 साल। इन पर डाकघर (post office) ब्याज दरें क्रमशः 6.9%, 7.0%, 7.1%, और 7.5% निर्धारित की गई हैं। इस स्कीम में न्यूनतम 1000 रुपये जमा करने की आवश्यकता है, और अधिकतम जमा की कोई सीमा नहीं है। ग्राहक इस प्रकार अपनी सुविधा और आवश्यकता के अनुसार जितनी चाहें राशि जमा कर सकते हैं, जिससे यह एक आकर्षक निवेश विकल्प बनता है।

दो लाख रुपये जमा करें तो मैच्यॉरिटी पर कितने रुपये मिलेंगे-

पोस्ट ऑफिस (post office) में सभी कैटेगरी के ग्राहकों को एक जैसा ब्याज मिलता है। अब चाहे वह पुरुष हो या महिला, सामान नागरिक हो या वरिष्ठ नागरिक, डाकघर सभी को बराबर ब्याज देता है। अगर आप पोस्ट ऑफिस में 2 साल की टीडी (एफडी) में वाइफ के नाम से 2 लाख रुपये जमा करें तो मैच्यॉरिटी (maturity) पर आपकी वाइफ के खाते में कुल 2,29,776 रुपये आएंगे। इनमें आपके निवेश के 2,00,000 रुपये के अलावा, ब्याज के 29,776 रुपये शामिल हैं। पोस्ट ऑफिस की टीडी स्कीम (td scheme) पर भी ग्राहकों को गारंटी के साथ एक फिक्स ब्याज मिलता है, जिसमें किसी भी तरह का अप-डाउन नहीं होता है।