home page

Post Office Savings Scheme : पोस्ट ऑफिस की स्कीम में मिल रहा 5 लाख के निवेश पर 2,24,974 रुपये ब्याज, खूब निवेश कर रहे लोग

Post Office Savings Scheme : पोस्ट ऑफिस ने बचत खातों पर उच्च ब्याज दरें देकर बैंकों को पीछे छोड़ दिया है। आपको बता दें कि पोस्ट ऑफिस की स्कीम में पांच लाख के निवेश पर 2,24,974 रुपये ब्याज मिल रहा है...जिसके चलते निवेशक यहां खूब निवेश कर रहे है-

 | 
Post Office Savings Scheme : पोस्ट ऑफिस की स्कीम में मिल रहा 5 लाख के निवेश पर 2,24,974 रुपये ब्याज, खूब निवेश कर रहे लोग

HR Breaking News, Digital Desk- (Post Office Savings Scheme) पोस्ट ऑफिस ने बचत खातों पर उच्च ब्याज दरें देकर बैंकों को पीछे छोड़ दिया है। जहां आरबीआई द्वारा रेपो रेट घटाने के बाद सभी बैंकों ने अपनी एफडी ब्याज दरों में कटौती की है, वहीं डाकघर ने अपनी विभिन्न योजनाओं की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। यह निवेशकों के लिए एक आकर्षक विकल्प है।

यहां हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी स्कीम के बारे में बताएंगे, जिसमें 5 लाख रुपये जमा करें तो मैच्यॉरिटी पर आपको सीधे-सीधे 2.25 लाख रुपये का रिटर्न मिलेगा। खास बात ये है कि आपको ये रिटर्न गारंटी के साथ मिलेगा और इसमें कोई इफ-बट नहीं होगा।

पोस्ट ऑफिस में अभी कितना ब्याज मिल रहा है-

पोस्ट ऑफिस भी बैंकों की तरह टाइम डिपॉजिट (TD) अकाउंट प्रदान करता है, जो गारंटीड रिटर्न के साथ एफडी के समान निश्चित परिपक्वता राशि देता है। वर्तमान में, डाकघर टाइम डिपॉजिट पर 6.9% से 7.5% तक ब्याज दे रहा है। 1 साल की टीडी पर 6.90%, 2 साल पर 7.0%, 3 साल पर 7.1% और 5 साल की टीडी पर 7.5% ब्याज मिलता है।

₹2.25 लाख के रिटर्न के लिए कितने साल का लगेगा समय-

पोस्ट ऑफिस (post office saving schemes) में 5 साल की टीडी पर 7.5 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है। अगर पोस्ट ऑफिस में 5 साल वाली टीडी स्कीम में 5 लाख रुपये जमा करें तो मैच्यॉरिटी (maturity) पर आपको गारंटी के साथ कुल 7,24,974 रुपये मिलेंगे। इस अमाउंट में 2,24,974 रुपये का फिक्स रिटर्न (fix return) भी शामिल है। पोस्ट ऑफिस में सभी ग्राहकों को एक समान रिटर्न मिलता है। जबकि बैंकों में वरिष्ठ नागरिकों (senior citizen) को सामान्य नागरिकों की तुलना में ज्यादा रिटर्न मिलता है। बताते चलें कि पोस्ट ऑफिस केंद्र सरकार (central government) के कंट्रोल में काम करता है। लिहाजा, इसमें आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित है।