home page

Post Office Scheme : पोस्ट ऑफिस की ये स्कीमें दे रही धांसू रिटर्न, फटाफट निवेश कर उठा लें फायदा

post office fd vs nsc : पोस्ट ऑफिस की ओर से आम आदमी के लिए कई सारी योजनाओं का संचालन किया जाता है। पोस्ट ऑफिस की इन खास योजनाओं में पोस्ट ऑफिस एफडी और एनएससी स्कीम का नाम खूब पॉपुलर है। अक्सर लोग निवेश के लिए इन दोनों योजनाओं को लेकर कन्फयूज रहते हैं। अगर आप भी पोस्ट ऑफिस की किसी बेस्ट योजना की तलाश में है तो इन योजनाओं में निवेश कर बपंर रिटर्न पा सकते हैं। 
 | 
Post Office Scheme : पोस्ट ऑफिस की ये स्कीमें दे रही धांसू रिटर्न, फटाफट निवेश कर उठा लें फायदा

HR Breaking News- (Post Office Scheme)। अकसर लोग अपने भविष्य को सेफ रखने के लिए कहीं ना कहीं निवेश करने की प्लानिंग करते रहते है। बैंकों की तरफ से भी कई तरह की खास योजनाएं चलाई जा रही है। बल्कि पोस्ट ऑफिस के द्वारा भी कई तरह की सेविंग स्कीम ऑफर (best saving scheme) की जाती हैं। आज हम आपको इस खबर  के माध्यम से बताने वाले हैं कि आपके लिए पोस्ट ऑफिस FD या फिर नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट में से कौन सी स्कीम में निवेश करना फायदेमंद हो सकता हैं। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं बड़ी रकम को निवेश करने के लिए पोस्ट ऑफिस की कौन सी स्कीम बेस्ट है।

पोस्ट ऑफिस एफडी स्कीम के प्रोफिट-


पोस्ट ऑफिस एफडी (Post Office FD scheme) आपके लिए बेनिफिशियल हो सकती है। पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में आप अलग अलग अवधि के लिए पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं। अगर आप पोस्ट ऑफिस की एफडी (FD Scheme interest rate) में 5 साल की अवधि के लिए 5 लाख रुपये निवेश करते हैं, तो इस हिसाब से कुल 7.7 प्रतिशत की दर से रिटर्न मिलेगा। केलकुलेशन (Post Office FD calculation) का हिसाब से किया जाए तो मैच्योरिटी पर कुल 7,32,124 रुपये मिलेंगे। इससे आपको एक्सट्रा 2,32,124 रुपये का फायदा होगा।

जानिए एनएससी स्कीम के फायदे-


इसके साथ ही अगर आप चाहे तो नेशनल सेविंग्‍स सर्टिफिकेट स्कीम (National Savings Certificate Scheme) में भी पैसों को निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में  आप 5 साल की अवधि के लिए निवेश कर सकते हैं और ब्याज दरों (National Savings Certificate Scheme interest rate) की बात करें तो इस स्कीम में निवेश के तहत आपको 7.5 प्रतिशत की दर से रिटर्न मिलता है। अगर आप इस स्कीम में लाख रुपये निवेश करेंगे, तो इससे आपको मैच्योरिटी (NSC Scheme maturity) पर कुल 7,24,974 रुपये मिलेंगे। देखा जाए तो आपको 2,24,974 रुपये का एक्सट्रा लाभ ब्याज से ही मिल  रहा है।