home page

Post Office Schemes : पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में 2 हजार रुपये के निवेश पर मिलेंगे 6,50,913 रुपये, समझ लें कैलकुलेश

Post Office Schemes : अगर आप भी अपने निवेश पर अच्छा रिटर्न पाना चाहते है तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल आपको बता दें कि पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में दो रुपये के निवेश पर आप 6,50,913 रुपये पा सकते है.... आइए नीचे खबर में फटाफट समझ लेते है इसका कैलकुलेशन-

 | 
Post Office Schemes : पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में 2 हजार रुपये के निवेश पर मिलेंगे 6,50,913 रुपये, समझ लें कैलकुलेश

HR Breaking News, Digital Desk- (Post Office Schemes) पोस्ट ऑफिस सिर्फ़ डाक सेवाएं ही नहीं, बल्कि कई वित्तीय सेवाएं भी देता है। आप यहां सामान्य बचत खातों के अलावा आरडी खाते (RD), टीडी खाते (TD), मासिक आय योजना (MIS), और सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF) खाते भी खुलवा सकते हैं। PPF केंद्र सरकार द्वारा संचालित एक लोकप्रिय बचत योजना है। 

आज हम अपनी इस खबर में पोस्ट ऑफिस की पीपीएफ स्कीम के बारे में जानेंगे। इसके साथ ही हम ये भी जानेंगे कि पीपीएफ में अगर हर महीने दो हजार रुपये जमा कराएं तो 15 साल बाद कितने रुपये मिलेंगे।

PPF स्कीम पर मिल रहा है 7.1 प्रतिशत का ब्याज-

पोस्ट ऑफिस की PPF स्कीम पर सालाना 7.1 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है। आप इस स्कीम में न्यूनतम 1000 रुपये सालाना जमा करके खाता खोल सकते हैं। खाते को सक्रिय रखने के लिए हर वित्तीय वर्ष में कम से कम ₹1000 जमा करना अनिवार्य है। इस स्कीम में एक साल में अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं।

पीपीएफ में आप सालाना एकमुश्त राशि जमा कर सकते हैं, इसके अलावा आप किस्तों में भी पीपीएफ खाते (PPF Account) में पैसा जमा कर सकते हैं। पीपीएफ खाते में आप एक साल की अवधि में अधिकतम 12 किस्तों में पैसे जमा कर सकते हैं, यानी आप एक महीने में अधिकतम 1 किस्त जमा कर सकते हैं।

पीपीएफ में हर महीने 2000 रुपये जमा करें तो 15 साल बाद कितने रुपये मिलेंगे-

अगर आप पीपीएफ खाते में हर महीने 2000 रुपये जमा करते हैं तो आपका सालाना निवेश 24,000 रुपये हो जाएगा। पीपीएफ अकाउंट 15 साल में मैच्यॉर हो जाता है, हालांकि आप 5-5 साल की अवधि के लिए इसे आगे भी बढ़ा सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की पीपीएफ स्कीम में अगर हर महीने 2000 रुपये जमा करें तो एक साल में आपका निवेश 24,000 और 15 साल में 3,60,000 रुपये हो जाएगा।

यदि आप पीपीएफ (PPF) खाते में हर महीने 2,000 रुपये जमा करते हैं, तो आपका सालाना निवेश 24,000 रुपये होगा। 15 साल में आपका कुल निवेश 3,60,000 रुपये हो जाएगा। पीपीएफ खाता 15 साल में मैच्योर होता है, लेकिन आप इसे 5-5 साल के लिए आगे बढ़ा सकते हैं। यह पोस्ट ऑफिस की पीपीएफ स्कीम के लिए भी लागू होता है।

पीपीएफ में हर महीने दो हजार रुपये जमा करने पर 15 साल बाद कुल 6,50,913 रुपये मिलेंगे। इनमें ब्याज यानी रिटर्न के 2,90,913 रुपये शामिल हैं। बताते चलें कि पीपीएफ खाता पोस्ट ऑफिस (post office) के अलावा बैंकों में भी खुलावाया जा सकता है।