home page

Potato Onion Tomato Price : आलू-प्याज और टमाटर के भाव ने मचाई आफत, फटाफट चेक करें आज के रेट

Potato Onion Tomato Price : झमाझम बारिश के बीच आलू, टमाटर और प्याज के भाव में तेजी देखने को मिल रही। खुदरा मार्केट में महंगााई की पिच पर टमाटर कहीं शतक लगा चुका है कहीं 20 रुपये से भी कम है। मानसून से प्रभावित ज्यादातर शहरों में टमाटर के दाम 100 रुपये के पार पहुंच गए हैं। हालांकि, सबसे कम रेट 18 रुपये किलो है।।
 | 
Potato Onion Tomato Price : आलू-प्याज और टमाटर के भाव ने मचाई आफत, फटाफट चेक करें आज के रेट

HR Breaking News, Digital Desk- Onion, Tomato, Potato Price Hike: लगभग पूरे देश में मानसून छा गया है। झमाझम बारिश के बीच आलू, टमाटर और प्याज के भाव में तेजी देखने को मिल रही। खुदरा मार्केट में महंगााई की पिच पर टमाटर कहीं शतक लगा चुका है कहीं 20 रुपये से भी कम है। किसी जगह आलू अर्धशतक की ओर बढ़ रहा है तो कहीं 12 रुपये में बिक रहा है।

प्याज कहीं 60 रुपये पर है तो कहीं 18 रुपये किलो। देश में टमाटर का अधिकतम मूल्य 130 रुपये रहा। जबकि, प्याज 90 और आलू 80 रुपये पर पहुंच गया। ये आंकड़े उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट से लिए गए हैं। जो राज्य बाढ़ से प्रभावित हैं, वहां इन सब्जियों के रेट अधिक हैं।

दिल्ली-एनसीआर में राहत-

 उभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को आलू का औसत भाव 35 रुपये, प्याज 50 रुपये और टमाटर 40 रुपये किलो रहा। हालांकि, अलग-अलग मार्केट में क्वालिटी के हिसाब से इन चीजों के रेट में बदलाव देखने को मिल सकता है।

मानसून से प्रभावित अधिकतर शहरों में टमाटर के भाव 100 रुपये के पार पहुंच गए हैं। हालांकि, सबसे कम रेट 18 रुपये किलो और औसत रेट 54.42 रुपये है।  सबसे महंगा टमाटर 116.67 रुपये किलो अंडमान निकोबार में रहा। यहां प्याज 60 और आलू 61.67 रुपये किलो बिका।

यूपी में टमाटर का औसत रेट 46.47 रुपये-

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक  यूपी में टमाटर का औसत रेट 46.47 रुपये किलो रहा। जबकि, हकीकत में छोटे-बड़े कस्बों में यह 25 रुपये के 250 ग्राम यानी 100 रुपये किलो बिका। यहां प्याज 41 और आलू 30 रुपये किलो बिका। बिहार की बात करें तो सरकारी आंकड़ों के मुताबिक टमाटर 40.19 रुपये, प्याज 35.89 रुपये और आलू 30.23 रुपये किलो बिका। दिल्ली में प्याल 50, टमाटर 40 और आलू 40 रुपये किलो रहा।

पूर्वोत्तर में बाढ़ के कारण आफत-

मेघालय में आलू का फुटकर रेट 37.4 रुपये, प्याज 48.1 रुपये और टमाटर 81.5 रुपये किलो रहा। मिजोरम में आलू 43.45 रुपये, प्याज 57.09 रुपये और टमाटर 81.36 रुपये किलाो बिका। वहीं, नगालैंड में मंगलवार को आलू 33.38 रुपये, प्याज 59.38 रुपये और टमाटर 76.56 रुपये किलो रहा।

सिक्किम में आलू 36.6, प्याज 56 और टमाटर 71.2 रुपये प्रति किलो के औसत रेट से बिका। अरुणाचल प्रदेश में आलू 38.33, प्याज 46.67 और 70 रुपये किलो बिका। त्रिपुरा में आलू 34.25, प्याज 46.75 और टमाटर 65.25 रुपये पर पहुंच गया। आसाम में आलू 32.21, प्याज 42.54 और टमाटर 61.3 रुपये किलो बिका। पूर्वोत्तर में बाढ़ की वजह से कीमतों में बढ़ोतरी है।