Promissory Note : पैसा उधार देते समय जरूर कर लें ये काम, कभी नहीं डूबेगा पैसा
Promissory Note : अगर आप भी किसी को उधार पैसे देते है तो इस खबर को एक बार जरूर पढ़ लें। दरअसल आज हम आपको अपनी इस खबर में ये बताने जा रहे है कि पैसा उधार देते समय आपको ये काम जरूर कर लेना चाहिए... जिसके चलते आपका पैसा कभी नहीं डूबेगा।
HR Breaking News, Digital Desk- पैसे के लेन देन में अक्सर ऐसा हाेता ही है कि हम जिन्हें पैसा उधार देते है वह तय समय पूरा हाेने के बाद भी पैसा नहीं वापस करता. ऐसे में कई बार याद दिलाने पर भी जब पैसा वापस नहीं हाेता या ताे रिश्ता खराब हाेना लाजमी रहता है.
लेकिन उससे भी बड़ी दिक्कत यह हाेती है कि हमारी मेहनत का पैसा हमेशा के लिए डूब जाता है. यकीकन ऐसा आपके साथ भी कभी ना कभी हुआ ही हाेगा कि आपने जिसे पैसे कुछ वक्त के लिए मदद के ताैर पर दिए हाेंगे उसने वाे पैसा आज तक आपकाे नहीं लाैटाया हाेगा. आखिरकार बाेल-बाेल कर आप खुद थक गए हाेंगे और ऐसे में शायद उम्मीद भी छाेड़ ही बैठे हाेंगे कि पैसा अब नहीं मिलेगा. क्याेंकि पैसे देते वक्त आपने ऐसा कुछ भी नहीं किया था जिसके आधार पर आप इसकी शिकायत कर पाए या सामने वाला खुद मजबूर रहे है कि तय समय में उसे पैसे वापस करना है.
हाेता यह है कि इसके लिए एक कानूनी कागज बनता है जाे छाेटे से लेकर बड़े लेनदेन भी एक लीगल दस्तावेज के ताैर पर काम आ सकता है लेकिन जानकारी के अभाव में कई लाेगाें काे इसका पता ही नहीं रहता. इसे प्रॉमिसरी नाेट (promissory note) कहते है. यह एक ऐसे दस्तावेज के ताैर पर हाेता है जिसे यदि आप पैसा देने के पहले सामने वाले से भरवा ले ताे कानूनन तौर पर पैसा वापस करने का दबाव रहता है.
आप खुद बना सकते है प्रॉमिसरी नाेट-
प्रॉमिसरी नाेट बनाने के लिए आपकाे किसी वकील या नाेटरी करने वालाें के चक्कर नहीं काटने हाेंगे, इसे आप घर में ही बना सकते है. इसके लिए बस आपकाे एक रुपये वाले रेवेन्यू स्टाम्प की जरूरत हाेगी. जिसमें आप जिसे पैसा दे रहे है उसकी तरफ से यह लिखवाते है कि वाे यह वादा करता है कि उसने जाे आपसे पैसे लिए है उसे इस तारिख में यदि कैश देने का वादा हाे ताे उसका जिक्र और यदि चैक दे रहा हाे ताे उसका नंबर लिखना हाेता है. इसमें पैसा लेने वाले की साइन रेवेन्यू स्टाम्प के ऊपर हाेते है. दिनांक स्थान और उस व्यक्ति का पूरा पता रहता है.