home page

Haryana के इन दो इलाकों में प्रोपर्टी की कीमतों में आया बूम, 19 प्रतिशत बढ़े दाम, किराया भी 10 प्रतिशत ज्यादा

Haryana Property Prices : देश के कई इलाकों में प्रॉपर्टी की कीमते लगातार बढ़ती ही जा रही है। हरियाणा के दो इलाकों में प्रॉपर्टी की कीमतों में एक बार फिर काफी ज्यादा उछाल देखने को मिला है। यहां प्रॉपर्टी की कीमत 19% बढ़ गई है वही, किराया भी 10% से ज्यादा बढ़ गया है। चलिए खबर में जानते है प्रोपर्टी की कीमतों और किराए में हुई इस बढ़ोतरी से जुड़े अपडेट के बारे में विस्तार से।
 | 
Haryana के इन दो इलाकों में प्रोपर्टी की कीमतों में आया बूम, 19 प्रतिशत बढ़े दाम, किराया भी 10 प्रतिशत ज्यादा

HR Breaking News : (Property Prices In Haryana) पिछले कई दिनों से प्रॉपर्टी की कीमतों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। देश के कई इलाकों में प्रॉपर्टी के भाव हर रोज बढ़ रहे हैं। बात की जाए हरियाणा राज्य की तो हरियाणा के गुरुग्राम में रियल एस्टेट मार्केट काफी तेजी से ग्रोथ कर रहा है।


पिछले कई सालों में गुरुग्राम में प्रॉपर्टी की कीमतें (Property prices in Gurugram) काफी ज्यादा बढ़ी हैं। गुरुग्राम की लग्जरी रेजिडेंशियल मार्केट के किराए में भी पिछले साल के मुकाबले काफी ज्यादा उछाल देखने को मिला है। मिली जानकारी के मुताबिक, साल 10 साल के आधार पर देखे तो किराए में लगभग 10% की बढ़ोतरी हुई है।

 


लग्जरी घरों की डिमांड 


प्रॉपर्टी एक्सपर्ट्स (Property experts) द्वारा जारी की गई रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुग्राम में लग्जरी घरों की डिमांड लगातार बढ़ रही है लेकिन इस देश में देखें तो रेडी टू मूव घरों की सप्लाई बेहद कम है।
 

 

इन इलाकों में बढ़े सबसे ज्यादा दाम


रेडी टू मूव घरों की सप्लाई (Ready-to-move homes supply) कम होने के कारण किराएदारों को अच्छी प्रॉपर्टी के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं। गुरुग्राम केवल क्रॉस रोड तथा गोल्फ क्रॉस एक्सटेंशन रोड जैसे लग्जरी इलाकों में किराएदारों को ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ रही है। इन इलाकों में मकान-मालिक मुंह मांगा किराया ले रहे है। 


निवेशकों कमा रहे मोटा पैसा


मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुग्राम में इन दिनों निवेशक काफी मोटा पैसा (Invest In Property) कमा रहे है। किराया बढ़ने के साथ-साथ प्रॉपर्टी की कीमतों (Property Rates Hike) में भी जबरदस्त इजाफा देख गया है।  
घरों की कीमतों भी काफी ज्यादा बढ़ गई है।


गुरुगांव मार्केट ट्रेंड्स (Q4 2025) के आंकड़ों को देखे तो लग्जरी प्रोपर्टी के किराए में 9-10% का इजाफा हुआ है, वहीं प्रॉपर्टी की कीमत में 18-19% का इजाफा देखने को मिला है। गुड़गांव में Q4 में 4,460 यूनिट्स लॉन्च हुए हैं, जिसमें NCR में गुड़गांव की हिस्सेदारी 59% है।


पिछले साल के मुताबिक गुरुग्राम के लग्जरी घरों की कीमतों (Prices of luxury homes in Gurugram) में अबकी बार 18 से 19 % का इजाफा देखने को मिला है। गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर प्रॉपर्टी के रेट (Property rates on Golf Course Road)  में लगभग 24 % तक का उछाल आया है। पिछलें साल की चौथी तिमाही दिल्ली एनसीआर में टोटल 7590 यूनिट्स लॉन्च थी जिनमें से 59 % अकेले गुरुग्राम की थी। गुरुग्राम में अब भी कई नए प्रोजक्टस लॉन्च हुए है जिनकी वजह से किराए की दरों में और ज्यादा इजाफा हो सकता है। 


2025 की तीसरी तिमाही में दिख गई थी तेजी


पिछले साल की तीसरी तिमाही में ही इस तेजी के रंग नजर (Property Rates In Gurugram) आने लगे थे। एक्सपर्ट्स की तरफ से 2025 की तीसरी तिमाही से ही बढ़ोतरी को लेकर दावे किए जा रहे थे। 2025 की तीसरी तिमाही में गुरुग्राम के कई इलाकों के किराए में 5 से 6% का इजाफा देखा गया था जो कि अब 2025 के दिसंबर तक 10% तक पहुंच गया है। किराए की आंकड़े को देखकर यह कंफर्म हो रहा है कि गुरुग्राम का रेंटल मार्केट अभी भी अपनी मजबूत जड़ों के साथ खड़ा है।