Property Rates Hike : करोड़पतियों की पहली पसंद बना दिल्ली का ये इलाका, जानिए कितने रुपये वर्ग फुट हो गए प्रोपर्टी के रेट
Property Rates Hike : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का ये इलाका अमीरों की पहली पसंद बन गया है. एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले तीन सालों में यहां के लग्जरी इंडिपेंडेंट फ्लोर्स (Luxury Independent Floors) की कीमतों में तगड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है... ऐसे में आइए नीचे खबर में ये जान लेते है कि आखिर कितने रुपये वर्ग फुट हो गए है यहां प्रोपर्टी के रेट-

HR Breaking News, Digital Desk- (Property Rates Hike) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का साउथ दिल्ली इलाका अमीरों की पहली पसंद बन गया है. एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले तीन सालों में यहां के लग्जरी इंडिपेंडेंट फ्लोर्स (Luxury Independent Floors) की कीमतों में 105 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी हुई है.
रियल एस्टेट पर केंद्रित अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंड (AIF) गोल्डन ग्रोथ फंड (GGF) की रिपोर्ट बताती है कि बड़े कारोबारी और स्टार्टअप फाउंडर्स (statrtup founders) साउथ दिल्ली को अपना ठिकाना बना रहे हैं, जिससे इसकी मांग और कीमतें बढ़ रही हैं.
गुरुग्राम, नोएडा के ऑफिस हब से कनेक्टिविटी-
प्राइवेसी और कस्टमाइज़्ड घरों की चाहत दक्षिण दिल्ली के अमीरों की सबसे बड़ी प्राथमिकता है, जैसा कि AIF और GGF की रिपोर्ट से पता चला है. गुरुग्राम और नोएडा के ऑफिस हब (noida office hub) के साथ-साथ एयरपोर्ट से बेहतरीन कनेक्टिविटी भी इस क्षेत्र को और अधिक आकर्षक बनाती है, जिससे यह समृद्ध खरीदारों के लिए एक पसंदीदा स्थान बन जाता है.
रिपोर्ट के मुताबिक जून 2022 से जून 2025 के बीच, साउथ दिल्ली (south delhi) की कैटेगरी-A कॉलोनियो में 2500 वर्ग फुट के फ्लोर की औसत कीमत 8 से 11 करोड़ रुपए से बढ़कर 16 से 22 करोड़ रुपए हो गई है, जो लगभग दोगुना है.
105 प्रतिशत का आया बड़ा उछाल-
साउथ दिल्ली में कैटेगरी-A कॉलोनियों में 6000 वर्ग फुट के एक बड़े फ्लोर की कीमत 18-22 करोड़ रुपए से बढ़कर 36 से 45 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है, जो 105 फीसदी का बड़ा उछाल है. इसी तरह कैटेगरी-B की कॉलोनियों में तेज उछाल दर्ज किया गया है. जहां 2500 वर्ग फुट के फ्लोर की कीमत लगभग 70 प्रतिशत तक बढ़ी है. गोल्डन ग्रोथ फंड के सीईओ, अंकुर जालान के मुताबि बड़े निवेशक जैसे HNIs और NRIs साउथ दिल्ली के इलाकों में भारी निवेश कर रहे हैं. ऐसे में ये इलाका भारत का सबसे प्रीमियम रियल एस्टेट बाजार (real estate market) में एक है.
बनी रहती है इलाके की मांग-
एक रिपोर्ट के मुताबिक साउथ दिल्ली की कैटेगरी-A कॉलोनियों में प्रॉपर्टी की कीमतें 60,000 से 90,000 रुपये प्रति वर्ग फुट तक है. वसंत विहार, शांति निकेतन, गोल्फ लिंक्स और ग्रेटर कैलाश जैसी प्रमुख कॉलोनियों के साथ, इस इलाके में लगातार मांग बनी रहती है, जिससे यह निवेश के लिए एक सुरक्षित विकल्प बन जाता है.