Property Rates : दिल्ली एनसीआर के ये इलाके बने प्रोपर्टी बाजार के लग्जरी हब, धड़ाधड़ प्रोपर्टी खरीद रहे लोग
Property Rates Hike Update :पिछले कुछ सालों की बात करें तो रियल एस्टेट में तेजी से उछाल देखने को मिला है। देश के बड़े महानगरों में प्रॉपर्टी रेट सातवें आसमान पर जा पहुचें हैं। प्रॉपर्टी एक्सपर्ट का मानना है कि साल 2024 में दिल्ली एनसीआर के शहर नोएडा (noida property rates), ग्रेनो और गाजियाबाद में प्रॉपर्टी कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ौतरी दर्ज की गई है। चलिए नीचे खबर में जानते हैं -
HR Breaking News - (ब्यूरो)। उत्तर भारत के रियल एस्टेट बाजार (Real estate market) में ऐतिहासिक मोड़ आया है। साल 2024 की बात करें तो नोएडा, ग्रेनो और गाजियाबाद में प्रॉपर्टी की कीमतों रिकॉर्ड बढ़ौतरी देखने को मिली है। अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (International Airport), अंतरराष्ट्रीय स्तर की फिल्म सिटी और नए एक्सप्रेसवे जैसी बड़ी परियोजनओं ने यहां के रियल एस्टेट बाजार को नई ऊंचाईयों पर पहुंचा दिया है।
शहरों में हो रहे तेजी से इन विकास कार्यों के चलते रिहायशी, औद्योगिक, व्यवसायिक और संस्थागत समेत फ्लैटों की कीमतों (flats Rate) में जबरदस्त तेजी आई है। हालांकि, पिछले कुछ सालों के मुकाबले इस बार महंगे और आलीशान फ्लैट और प्रॉपर्टी की मांग अधिक रही है। रियल एस्टेट जानकारों का कहना है कि आने वाले समय में इन क्षेत्रों में नई परियोजनाएं और बेहतर कनेक्टिविटी होने से निवेशक आकर्षित होंगे जिससे प्रॉपर्टी रेट (property rate Update) में और भी तेजी देखने को मिल सकती है।
ये भी जानें : 8th pay commission : केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के आठवें वेतन आयोग पर सरकार का रूख साफ, आया लिखित जवाब
साल 2024 में यहां तेजी से बढ़े प्रॉपर्टी रेट -
प्रॉपर्टी एक्सपर्ट का मानना है कि साल 2024 में रियल एस्टेट बाजार नोएडा (noida property rates) में ही नहीं देश भर में ऐतिहासिक रहा है। खासकर नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद जैसे क्षेत्रों ने निवेशकों और डेवलपरों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। लग्ज़री और अल्ट्रा-लग्ज़री प्रॉपर्टी (ultra-luxury property) की मांग तेजी से बढ़ौतरी हुई है, जिससे अमीर और उच्च मध्यम वर्ग के लोगों के लिए ऐसे पहली पसंद बन गए हैं। इस ट्रेंड को देखते हुए डेवलपरों ने महंगे फ्लैट, लग्जरी विला और घरों की नई परियोजनाएं शुरू की हैं।
ये भी जानें : Home Loan EMI : होम लोन लेने वालों के लिए काम की बात, 7 साल में खत्म हो जाएगा 20 साल रुपये का लोन
नोएडा और ग्रेटर नोएडा (Noida and Greater Noida Rates) में इन लग्जरी प्रॉपर्टी की तेजी से बढ़ रही मांग के बीच निवेशकों का अपनी आकर्षित किया है। वहीं, यमुना सिटी में साल के अंत में प्रॉपर्टी की कीमतें पर ब्रेक लग गया था और थोड़ी कमी भी आई। यहां रिहायशी इलाकों में संपत्तियों की मांग साल भर बनी रही, लेकिन साल के आखिरी महीनों में खरीदारी में गिरावट आई। इसके चलते रिटर्न में लगभग 20 प्रतिशत तक की कमी दर्ज की गई। लेकिन फिर भी, प्रीमियम प्रॉपर्टी का बाजार मजबूत बना हुआ है।
भारतीय रिहाशी मार्केट में नियोजित विकास, एकीकृ शहर, हरित इमारत और स्मार्ट होम्स (Smart Homes) काफी संख्या में डेवलप होने वाले हैं। आने वाले समय में जिस प्रकार से तकनीक का विकास हो रहा है, उस हिसाब से को-लिविंग होम्स और रेंटल लिविंग के मामले बढ़ेंगे।
वहीं, दूसरी ओर प्रतीक समूह के MD प्रतीक तिवारी का कहना है कि नोएडा एक्सप्रेसवे का सेक्टर-150 और मेरठ एक्सप्रेसवे से सटा गाजियाबाद (Ghaziabad Rate) के सिद्धार्थ विहार जैसे इलाके महंगे और लग्जरी रिहायश के केंद्र बनकर उभरे हैं।