home page

2 लाख की FD पर सरकारी बैंक दे रहा 74,729 रुपये ब्याज, निवेश करने से पहले चेक कर लें नई ब्याज दरें

Bank FD - अगर आप भी एफडी में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे है तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल आपको बता दें कि ये सरकारी बैंक दो लाख की एफडी पर 74,729 रुपये ब्याज दे रहे है. ऐसे में कहीं भी निवेश करने से पहले जरूर चेक कर लें इस बैंक की ब्याज दरें-

 | 
2 लाख की FD पर सरकारी बैंक दे रहा 74,729 रुपये ब्याज, निवेश करने से पहले चेक कर लें नई ब्याज दरें

HR Breaking News, Digital Desk- (Fixed Deposit) बैंक एफडी लोगों द्वारा खूब पसंद की जाती हैं, क्योंकि इनमें पैसा सुरक्षित रहता है और ये एक भरोसेमंद निवेश विकल्प हैं. देश के अलग-अलग बैंक विभिन्न अवधियों के लिए एफडी प्रदान करते हैं, जिन पर ब्याज दरें भी अलग-अलग होती हैं. इसी कड़ी में, आज हम आपको भारत के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा की एफडी योजनाओं के बारे में बताने जा रहे है- (Bank FD News)

बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ग्राहकों को FD पर आकर्षक ब्याज दरें प्रदान करता है, जिनकी अवधि 7 दिन से 10 साल तक होती है. आइए नीचे खबर में जान लेते हैं कि अलग अलग एफडी में 2 लाख निवेश करने पर आपको कितना रिटर्न मिलेगा-

BOB की 1 साल की एफडी में रिटर्न-

BOB की 1 साल की अवधि वाली एफडी की ब्याज दर 6.50 प्रतिशत है. ऐसे में अगर आप इस एफडी (fd) में 2 लाख रुपये निवेश करते हैं, तो आपको मैच्योरिटी पर कुल 2,13,320 रुपये मिलेंगे. ऐसे में आपको 13,320 रुपये का लाभ होगा.

BOB की 2 साल की एफडी में रिटर्न-

BOB की 2 साल की अवधि वाली एफडी की ब्याज दर भी 6.50 प्रतिशत है. ऐसे में अगर आप इस एफडी (fd) में भी 2 लाख रुपये निवेश करते हैं, तो आपको मैच्योरिटी पर 2,27,528 रुपये मिलेंगे. ऐसे में आपको 27,528 रुपये का लाभ होगा.

BOB की 3 साल की एफडी में रिटर्न-

BOB की 3 साल की अवधि वाली एफडी की ब्याज दर भी 6.50 प्रतिशत है. ऐसे में अगर आप इस एफडी (fd) में भी 2 लाख रुपये निवेश करते हैं, तो आपको मैच्योरिटी (maturity) पर 2,42,682 रुपये मिलेंगे. ऐसे में आपको 42,682 रुपये का लाभ होगा.

BOB की 5 साल की एफडी में रिटर्न-

BOB की 5 साल की अवधि वाली एफडी की ब्याज दर 6.40 प्रतिशत है. ऐसे में अगर आप इस एफडी (fd) में भी 2 लाख रुपये निवेश करते हैं, तो आपको मैच्योरिटी (maturity) पर 2,74,729 रुपये मिलेंगे. ऐसे में आपको 74,729 रुपये का लाभ होगा.