Punjab National bank ने ग्राहकों को दे दी ये सुविधा, होगा ये फायदा
Bank News : पंजाब नेशनल बैंक ने अपने करोड़ों ग्राहकों को आज ये बड़ी सौगात दे दी है, बैंक ने इस नई सर्विस को शुरू करक्के ग्राहकों का काफी फायदा किया है, आइये जानते हैं इस सुविधा के बारे में

HR Breaking News, New Delhi : एक के बाद एक देश में UPI को बढ़ावा देते हुए इससे और भी अन्य सुविधाओं को जोड़ा जा रहा है। जिससे ग्राहकों को एक जगह पर एक जगह ही गैजेट से काफी सारी सुविधा मिल जाती हैं। अब इसमें पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने भी एक नई सर्विस शुरू की है। बैंक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, PNB ने अपने डिजिटल रुपया मोबाइल एप्लिकेशन में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) इंटरऑपरेबिलिटी के साथ भारत की सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) को शामिल करने की घोषणा की है।
PNB के ग्राहक अब PNB डिजिटल रुपया ऐप (PNB Digital Rupee app) का उपयोग करके स्कैन करके UPI QR कोड का उपयोग करके अपने विक्रेताओं को भुगतान कर सकते हैं, या विक्रेता आउटलेट पर लेनदेन पूरा करने के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं।
सुबह सुबह HDFC ग्राहकों को झटका, अब इस काम के लिए देने होंगे ज्यादा पैसे
PNB डिजिटल रुपया ऐप के उपयोगकर्ता इन व्यापारियों के UPI क्यूआर पर खरीदारी करने के लिए अपने CBDC वॉलेट का उपयोग कर सकते हैं, भले ही उनके पास CBDC वॉलेट न हो। इस नए फीचर वाला ऐप पहले से ही प्ले स्टोर पर एंड्रॉइड यूजर्स के लिए उपलब्ध है और यह जल्द ही iOS यूजर्स के लिए भी लाइव हो जाएगा।
ये कैसे काम करेगा?
डिजिटल रुपया जिसे ‘eRupee’ के नाम से जाना जाता है, भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा कानूनी निविदा के रूप में जारी किया जाता है। यह बिल्कुल एक संप्रभु मुद्रा की तरह कार्य करता है और कागजी मुद्रा के साथ 1:1 के अनुपात में विनिमेय है। यह इलेक्ट्रॉनिक वॉलेट आपके डिवाइस पर आपके फिजिकल वॉलेट की तरह ही काम करेगा और आपके बैंक खाते से जुड़ा होगा।
सुबह सुबह HDFC ग्राहकों को झटका, अब इस काम के लिए देने होंगे ज्यादा पैसे
PNB डिजिटल रुपे के लिए पंजीकरण/साइन अप कैसे करें?
- Google Play Store से PNB डिजिटल रुपया ऐप डाउनलोड करें।
- सिम सत्यापन के लिए PNB के साथ पंजीकृत मोबाइल नंबर वाला सिम कार्ड चुनें।
- सेट ऐप पिन पर क्लिक करके अपना ऐप पिन बनाएं।
- वॉलेट चुनें और पीएनबी खाता लिंक करें पर क्लिक करें।
- डेबिट कार्ड विवरण दर्ज करें और पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें।
- एक बार पंजीकृत होने के बाद, आप पीएनबी डिजिटल रुपए का उपयोग शुरू कर सकते हैं।
सुबह सुबह HDFC ग्राहकों को झटका, अब इस काम के लिए देने होंगे ज्यादा पैसे