Punjab & Sindh Bank : इस सरकारी बैंक ने बनाया प्लान, खुलेंगी इतनी ATM ब्रांचे
Punjab & Sindh Bank ने हाल ही में एलान कर दिया है की जल्दी ही ग्राहकों को ये बड़ा फायदा मिलेगा क्योंकि बैंक जल्दी ही देश भर में इतनी साड़ी ATM ब्रांचे खोलने का प्लान बना रहा है

HR Breaking News, New Delhi : अगर आपका बैंक अकाउंट भी पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab & Sindh Bank) में है तो यह खबर आपको जरूर राहत देगी. आने वाले समय में आपको बैंक की ब्रांच या एटीएम जाने के लिए ज्यादा भटकना नहीं पड़ेगा. दरअसल, अभी बैंक देश में अन्य बैंकों के मुकाबले कम ब्रांच हैं, जिस कारण ग्राहकों को ब्रांच जाने के लिए कई बार लंबी दूरी तय करनी पड़ती है. लेकिन अब पब्लिक सेक्टर का पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab & Sindh Bank) ने अपनी सेवाओं का विस्तार करने के मकसद से आने वाले तीन साल में देश में 2,000 ब्रांच और इतने ही एटीएम खोलने का लक्ष्य रखा है.
SBI, PNB और HDFC ने बताया, अब खाते में रखना होगा इतना मिनिमम बैलेंस
50 शाखाएं खोलने की योजना
पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab & Sindh Bank) के एमडी स्वरूप कुमार साहा ने बताया कि बैंक की चालू वित्त वर्ष में 50 शाखाएं खोलने की योजना है. इससे उनकी देशभर में कुल शाखाओं की संख्या 1,600 से अधिक हो जाएगी. बैंक ने पिछले वित्तीय वर्ष में 28 शाखाएं खोलीं, जिससे उसकी कुल शाखाएं 1,555 हो गई.
साहा ने कहा, 'मार्च 2026 तक कुल ब्रांच 2,000 से ज्यादा होंगी. बैंक अभी देश के 319 जिलों में मौजूद है. देश के प्रत्येक जिले में इसकी शाखाएं स्थापित करने की योजना है. टियर-2 और टियर-3 के लेवल वाले शहरों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा और हम उन जगहों पर उपस्थिति का विस्तार करेंगे जहां बैंक की मौजूदगी सीमित है.’
SBI, PNB और HDFC ने बताया, अब खाते में रखना होगा इतना मिनिमम बैलेंस
उन्होंने कहा कि एटीएम नेटवर्क से लाभ बढ़ सकता है क्योंकि दूसरे बैंक के ग्राहक एटीएम के इस्तेमाल पर हर लेनदेन के लिए करीब 17 रुपये का भुगतान करते हैं. साहा ने कहा कि बैंक अपने कोर बैंकिंग समाधान (CBS) को अपडेट करने की प्रक्रिया में है, जिससे डिजिटल सफर को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी और दक्षता भी आएगी.