Raymond Gautam Singhania : सबकुछ औलाद को सौंपने से पहले जान लें इस बिजनेसमैन के पिता का दर्द

HR Breaking News, Digital Desk- रेमंड ग्रुप के मालिक गौतम सिंघानिया का तलाक इन दिनों चर्चा में हैं। गौतम सिंघानिया ने सार्वजनिक तौर पर अपनी पत्नी नवाज मोदी के साथ तलाक का ऐलान किया। इस ऐलान के बाद से रेमंड के शेयरों में लगातार गिरावट आ रही है। कंपनी के शेयर 12 फीसदी तक गिर गए हैं। निवेशकों और शेयरधारकों को भरोसा हिल गया है। कंपनी के मार्केट कैप में 1500 करोड़ रुपये की गिरावट आ चुकी है।
इस तलाक विवाद ने गौतम सिंघानिया के साथ-साथ रेमंड की छवि को बड़ा झटका लगा है, जिसका असर कंपनी के शेयर पर दिखने लगा है। गौतम सिंघानिया के स्वभाव को लेकर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। पत्नी नवाज मोदी सिंघानिया ने पति गौतम सिंघानिया पर मारपीट का आरोप लगाया तो अब रेमंड के फाउंडर और गौतम सिंघानिया के पिता विजयपत सिंघानिया ने कई खुलासे किए हैं।
पिता ने खोले बेटे के राज-
कंबल बनाने वाली छोटी सी कंपनी को रेमंड जैसा ब्रांड बनाने वाले विजयपति सिंघानिया ने बेटे को लेकर बड़ा खुलासा किया है। रेमंड ग्रुप के फाउंडर विजयपत सिंघानिया ने इंडिया टुडे के साथ इंटरव्यू में बेटे को लेकर जो बातें कहीं वो हैरान कर देगी। विजयपत सिंघानिया की बातों से पता चलता है कि गौतम बेहद गुस्से वाले और घमंडी स्वभाव के इंसान हैं। विजयपत सिंघानिया ने अपनी विरासत बेटे को सौंपने पर अफसोस जताया और कहा कि ये उनकी सबसे बड़ी गलती थी कि उन्होंने रेमंड की कमान गौतम सिंघानिया के हाथों में सौंप दी।
उन्होंने साल 2015 में गौतम के हाथों में रेमंड की बागडोर सौंप दी थी, जिसके बाद गौतम ने उन्हें ही कंपनी और घर दोनों से बाहर कर दिया। उन्होंने कहा कि मैंने अपने बेटे को सबकुछ सौंपकर मूर्खतापूर्ण गलती की थी। जिस घर को विजयपति संघानिया ने बनाता, जिस कंपनी को उन्होंने खड़ा किया, बेटे ने सब उनसे छीन लिया।
मुझे सड़क पर देखकर खुश होता...
इंटरव्यू में उन्होंने अपने दर्द को बयां किया। विजयपत सिंघानिया ने कहा कि मैंने अपना सबकुछ अपने बेटे को सौंप दिया, मेरे पास अब कुछ नहीं है। मैंने उसे सब कुछ देकर मूर्खता की। गलती से मेरे पास कुछ पैसे बच गए थे, जिनसे अब मैं किसी तरह से गुजारा कर रहा हूं। नहीं तो मैं सड़क पर होता। विजयपत सिंघानिया ने गौतम के स्वभाव की पोल खोलते हुए कहा कि वह मुझे सड़क पर देखकर खुश होता। मुझे इस बात का यकीन है। अगर वह अपनी पत्नी को इस तरह घर से बाहर फेंक सकता है, अपने बूढ़े पिता को घर से बाहर फेंक सकता है, मुझे नहीं पता कि वह क्या है। विजयपत सिंघानिया पहले भी अपने बेटे रवैये को लेकर बात कर चुके हैं। पिता और बेटे का विवाद कोर्ट तक पहुंच गया था। आज विजयपत सिंघानिया छोटे से घर में रहते हैं।
बेटे को सबकुछ देकर की गलती-
विजयपत सिंघानिया ने अपने बेटे के खराब स्वभाव, माता-पिता को लेकर अभद्र व्यवहार को लेकर तमाम बातें की। उन्होंने कहा कि जो माता-पिता को अपने बच्चों को सब कुछ दे देत हैं, उन्हें पहले बहुत सावधानी से सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को सबकुछ अपने जिंदा रहते मत दो। उन्होंने कहा कि अपने जीवनकाल में अपनी सारी संपत्ति बच्चे को सौंपने वालों को भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है। विजयपत सिंघानिया की इन बातों में उनका दर्द साफ झलक रहा था। वो दर्द जो उन्होंने झेला। गौतम सिंघानिया ने रेमंड की बागडौर संभालते ही पिता को कंपनी से बाहर कर दिया। जेके हाउस से बाहर निकाल दिया। बुजुर्ग पिता को अकेले रहने के लिए छोड़ दिया।
बहू का दूंगा साथ-
विजयपत सिंघानिया अपने बेटे गौतम के स्वभाव को अच्छी तरह से जानते हैं, इसलिए उन्होंने कहा कि मैं कभी भी उसका साथ नही दूंगा। उन्होंने कहा कि मैं बहू नवाज के साथ हूं। मैं गौतम और नवाज के बीच हस्तक्षेप नहीं करना चाहता हूं। मैं नवाजके साथ हूं। वो सम्मानित कानूनी परिवार से आती हैं। उनके पिता वरिष्ठ वकील हैं। वह खुद भी एक वकील हैं। वो खुद वकील है, हालांकि उन्होंने कभी प्रैक्टिस नहीं की है। नवाज को जहां भी सलाह की जरूरत होगी मैं उसका साथ रहूंगा।