home page

होम लोन लेने वालों को RBI ने दी बड़ी राहत, बैंकों की मनमर्जी पर लगी लगाम

Home Loan Rules : होम लोन लेने की प्रक्रिया बाकी लोन से थोड़ी जटिल है। होम लोन की राशि व इएमआई भी आमतौर पर बड़ी ही होती है, इस कारण होम लोन लेने वालों को कई समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है। अब आरबीआई (reserve Bank of India) ने होम लोन लेने वालों को बड़ी राहत दी है। आरबीआई ने होम लोन को लेकर नए नियम (home loan new rules) तय किए हैं, इससे बैंकों की मनमानी पर भी रोक लगेगी। 

 | 
होम लोन लेने वालों को RBI ने दी बड़ी राहत, बैंकों की मनमर्जी पर लगी लगाम

HR Breaking News - (RBI Home loan Rules)। फाइनेंशियल जरूरत में लोन लेने के लिए लोगों को अक्सर बैंकों के चक्कर काटने ही पड़ते हैं। इसके बावजूद कई बैंक (bank loan news) मनमानी करते हुए लोन देते समय बड़ा खेल भी कर जाते हैं। खासकर होम लोन के मामले में तो इस तरह की दिक्कतें ग्राहकों के साथ खूब पेश आती हैं।

अब आरबीआई ने होम लोन (home loan EMI) लेने वालों को खास राहत दी है। बैंकों की मनमर्जी पर लगाम कसते हुए आरबीआई ने नई गाइडलाइन (Home Loan Guidelines) भी जारी कर दी हैं। आइये जानते हैं विस्तार से इस खबर में।

 

 

RBI के निरीक्षण में हुआ चौंकाने वाला खुलासा- 


समय समय पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI loan rules) बैंकों की कार्यप्रणाली का निरीक्षण करता रहता है। कुछ समय पूर्व किए एक निरीक्षण में आरबीआई के सामने आया है कि कुछ बैंक और लोन (bank loan news) देने वाली वित्तीय कंपनियां उपभोक्ताओं से गलत तरीकों से लोन पर ब्याज ले रही हैं। इस चौंकाने वाले खुलासे के बाद भारतीय रिजर्व बैंक (reserve bank of india) ने नई गाइडलाइन जारी की। 

ग्राहकों को लग रहा था चूना-


होम लोन लेने के बाद बैंकों (bank news) की ओर से लिए जा रहे गलत तरीके से ब्याज के कारण ग्राहकों को चूना लग रहा था। उन्हें अधिक रुपये देने पड़ रहे थे। नए नियम के अनुसार बैंक व एनबीएफसी अब होम लोन (home loan intrest) देने की वास्तविक तारीख से पहले ग्राहक से ब्याज नहीं ले सकेंगी। 

होम लोन के ब्याज पर हो रहा था खेल-


आरबीआई के निरीक्षण में हुए खुलासे के अुनसार बैंकों में होम लोन पर ब्याज (home loan par byaj) वसूलने को लेकर जो खेल हो रहा था, उसमें पाया गया कि कई बैंक लोन पास करने के साथ ही ब्याज चालू कर देते हैं और ग्राहक को लोन राशि कई दिनों बाद मिलती है। लोन राशि को खाते में ट्रांसफर (loan transfer rules) होने में काफी समय लग जाता है, जबकि ब्याज लोन पास होने या चेक जारी होने वाली तारीख से ही लिया जा रहा था। 

आरबीआई का यह है नियम-


नियम अनुसार होम लोन का ब्याज (home loan interest rates) उस दिन से शुरू होना चाहिए जिस दिन खाते में लोन राशि आ जाए। आरबीआई ने सख्ती बरतते हुए नई गाइडलाइन (RBI guidelines ) जारी कर दी है। अब लोन की राशि खाते में आने के बाद से ही बैंकों को ब्याज वसूलने के निर्देश दिए हैं।

अब बैंकों को माननी होगी यह गाइडलाइन-


होम लोन ब्याज वसूलने के मामले में अब बैंकों को आरबीआई (RBI update) की नई गाइडलाइन का पालन करना होगा।  आरबीआई  (RBI new guidelines ) ने सभी बैकों को चेक देने की बजाय लोन राशि अब ऑनलाइन ही ग्राहक के लोन खाते में ट्रांसफर करने के निर्देश दिए हैं। इस व्यवस्था से लोन राशि मिलने से पहले ही ब्याज का मीटर बैंकों की ओर से शुरू नहीं किया जा सकेगा।