home page

होम लोन वालों को RBI ने दे दी बड़ी राहत, जानिए अब 50 लाख तक के लोन पर कितनी कम होगी EMI

Home Loan - अगर आपने भी बैंक से लोन लिया है तो आपके लोन की EMI में कटौती होने की उम्‍मीद है. रेपो रेट घटने के बाद आपके बैंक भी लोन के ब्‍याज दर में कटौती करेंगे. आइए जानते हैं 20, 30 और 50 लाख के होम लोन पर आपको आपकी EMI कितनी बनेगी और पहले से कितनी कम हो जाएगी-

 | 
होम लोन वालों को RBI ने दे दी बड़ी राहत, जानिए अब 50 लाख तक के लोन पर कितनी कम होगी EMI

HR Breaking News, Digital Desk- भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रेपो रेट में 50 बेसिस पॉइंट की बड़ी कटौती की है, जिससे यह 5.50% हो गया है. RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा (Sanjay Malhotra) ने मौद्रिक नीति समिति की बैठक के बाद इस फैसले की घोषणा की. यह कटौती होम और ऑटो लोन लेने वालों के लिए एक बड़ी राहत है, क्योंकि इससे उनकी EMI कम होने की संभावना है.

अगर आपने भी बैंक से लोन लिया है तो आपके लोन की EMI में कटौती होने की उम्‍मीद है. रेपो रेट घटने के बाद आपके बैंक भी लोन के ब्‍याज दर में कटौती करेंगे. आइए जानते हैं 20, 30 और 50 लाख के होम लोन पर आपको आपकी ईएमआई कितनी बनेगी और पहले से कितनी कम हो जाएगी. 

50 लाख के लोन पर कितनी घटेगी EMIs-
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रेपो रेट में 50 बेसिस पॉइंट की बड़ी कटौती की है, जिससे यह 5.50% हो गया है. RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने मौद्रिक नीति समिति की बैठक के बाद इस फैसले की घोषणा की. यह कटौती होम और ऑटो लोन (auto loan) लेने वालों के लिए एक बड़ी राहत है, क्योंकि इससे उनकी EMI कम होने की संभावना है.

30 लाख के लोन पर कितनी कम होगी EMI -
अगर किसी व्‍यक्ति ने 30 लाख रुपये का होम लोन 8.5 फीसदी के ब्‍याज पर 20 साल के लिए लिया था, तो उसकी मंथली किश्‍त ₹26,035 होगी. अब रेपो रेट कटौती के बाद, जब बैंक लोन के ब्‍याज में रेपो रेट (repo rate) जितना कटौती करता है तो ब्‍याज 8% हो जाएगा. ऐसे में 30 लाख के लोन पर मंथली किश्‍त ₹25,093 बनेगी. यानी 942 रुपये हर महीने कम होंगे. 

25 लाख के लोन पर EMI -
आपने 25 लाख रुपये का होम लोन 20 साल के लिए 8.5% ब्याज़ दर पर लिया था, जिसकी EMI ₹21,696 थी. रेपो रेट में कटौती के बाद अब आपकी ब्याज़ दर 8% हो जाएगी, जिससे आपकी मासिक EMI ₹20,911 हो जाएगी. इस तरह, आपकी मंथली किस्त में ₹785 की कमी आएगी, जिससे आपको हर महीने बड़ी राहत मिलेगी.

20 लाख के लोन पर कितनी कम होगी EMI -
आपका ₹20 लाख का लोन 20 साल के लिए 9% ब्याज़ पर ₹17,995 की EMI पर था. 50 बेसिस पॉइंट ब्याज़ कटौती के बाद, आपकी नई EMI ₹17,356 होगी. इससे आपको हर महीने ₹639 की बचत होगी.