गोल्ड लोन के नियमों में RBI ने किया बड़ा बदलाव, रिजर्व बैंक गवर्नर ने दी अहम जानकारी
RBI - हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से गोल्ड लाेन के नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है। दरअसल आपको बता दें कि 6 जून को RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने गोल्ड लोन ग्राहकों की चिंता खत्म कर दी... आरीबीआई की ओर से जारी इस नए अपडेट से जुड़ी पूरी जानकारी जानने के लिए खबर को पूरा पढ़ लें-
HR Breaking News, Digital Desk- 6 जून को RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने गोल्ड लोन ग्राहकों की चिंता खत्म कर दी। उन्होंने ऐलान किया कि ₹2.5 लाख तक के गोल्ड लोन के लिए लोन-टू-वैल्यू (LTV) 85% होगी, जबकि इससे अधिक राशि के लोन के लिए LTV 75% रहेगी। इस फैसले से ग्राहकों को अब अपने सोने के बदले अधिक ऋण मिल पाएगा, जिससे उन्हें बड़ी राहत मिलेगी।
मल्होत्रा के इस एलान से ऐसे लाखों लोगों ने राहत की सांस ली है, जो पैसे की अचानक जरूरत पड़ने पर अपनी गोल्ड ज्वैलरी (gold jewellery) रखकर लोन लेते थे। हलांकि, यह ध्यान में रखना जरूरी है कि आरबीआई (RBI latest update) ने सिर्फ छोटे अमाउंट के गोल्ड लोन (gold loan) पर एलटीवी में राहत दी है। 2.5 लाख रुपये से ज्यादा के गोल्ड लोन पर 75 प्रतिशत एलटीवी का नियम लागू होगा।
RBI ने जो राहत दी है उसका फायदा किस तरह मिलेगा?
RBI ने गोल्ड लोन के छोटे ग्राहकों को जो राहत दी है, उसे एक उदाहरण की मदद से आसानी से समझ सकते हैं। मान लीजिए किसी व्यक्ति को इलाज के लिए अचानक पैसे की जरूरत पड़ जाती है। उसके पास गोल्ड लोन (gold loan) लेने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है। वह बैंक या गोल्ड लोन कंपनियों (gold loan companies) के पास अपनी गोल्ड ज्वैलरी लेकर जाता है। गोल्ड लोन कंपनी उसकी गोल्ड ज्वैलरी की वैल्यू 2,00,000 रुपये लगाता है।
गोल्ड लोन कंपनियां अब आपकी सोने की ज्वैलरी पर अधिकतम ₹1.70 लाख तक का लोन दे सकती हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ₹2.5 लाख तक के लोन के लिए लोन-टू-वैल्यू (LTV) अनुपात 85% कर दिया है। इसका मतलब है कि जहां पहले आपको 75% LTV पर ₹1.5 लाख मिलते, वहीं अब 85% LTV पर आपको ₹1.70 लाख मिल सकेंगे।
RBI के ड्राफ्ट पर बैंकर्स ने क्या कहा था?
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने 9 अप्रैल को गोल्ड लोन के नए नियमों का ड्राफ्ट (draft) जारी किया, जिस पर वित्तीय क्षेत्र में काफी बहस छिड़ गई है। बैंकर्स (bankers) चिंता है कि ये नियम उन लोगों के लिए मुश्किलें पैदा कर सकते हैं जो आपातकालीन वित्तीय ज़रूरतों के लिए सोने के बदले लोन लेते हैं। उन्हें डर है कि इससे ऐसे लोग ऊंचे ब्याज वसूलने वाले साहूकारों के चंगुल में वापस जा सकते हैं।
2.5 लाख रुपये से ज्यादा के गोल्ड लोन के लिए एलटीवी क्या होगा?
आरबीआई (RBI) ने छोटे ग्राहकों को राहत देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अब ₹2.5 लाख तक के गोल्ड लोन पर आप अपने सोने के आभूषणों के मूल्य का 85% तक लोन ले सकते हैं, जिसे LTV (लोन-टू-वैल्यू) अनुपात कहा जाता है। हालांकि, ₹2.5 लाख से अधिक के गोल्ड लोन के लिए यह LTV अनुपात 75% रहेगा। इस पहल से छोटे कर्जदारों को काफी मदद मिलेगी, जिससे उन्हें गोल्ड लोन नियमों के कारण किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।
