सिबिल स्कोर से जुड़े नियमों में RBI ने किया बड़ा बदलाव, जानिए कितना होता है अच्छा सिबिल स्कोर
RBI - हाल ही में आरबीआई (Reserve Bank of India) ने सिबिल स्कोर से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव किया है। जिसके तहत अब बैंकों और फाइनेंशियल संस्थानों को इतने दिन में क्रेडिट ब्यूरो को ग्राहक डेटा अपडेट करना होगा... आरबीआई की ओर से जारी इस गाइडलाइन से जुड़ी पूरी जानकारी जानने के लिए खबर को पूरा पढ़ लें-

HR Breaking News, Digital Desk- (CIBIL Score) भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने क्रेडिट रिपोर्टिंग सिस्टम को मजबूत करने के लिए एक बड़ा बदलाव किया है। अब बैंकों और फाइनेंशियल संस्थानों को हर 15 दिन में क्रेडिट ब्यूरो को ग्राहक डेटा अपडेट करना होगा। पहले यह अपडेट मासिक आधार पर होता था। यह नया नियम 1 तारीख से लागू हो गया है। (RBI new Update)
नए नियमों का असर-
इस बदलाव से क्रेडिट स्कोर की कैलकुलेशन (credit score calculation) और अपडेट करने का प्रोसेस तेज और अधिक सटीक हो जाएगा। अब लोन चुकाने की जानकारी 15 दिन के भीतर अपडेट होगी, जिससे क्रेडिट स्कोर की गणना और सुधार तेज़ और सटीक हो जाएगा। पहले की देरी के कारण उधारकर्ताओं को क्रेडिट स्कोर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता था और नए लोन लेने में परेशानी होती थी। अब इस बदलाव से यह समस्या दूर होगी और उन्हें अपने क्रेडिट स्कोर में जल्द सुधार दिखेगा।
15-दिन की रिपोर्टिंग का मतलब क्या है?
क्रेडिट स्कोर जल्दी अपडेट होगा - अब अगर कोई व्यक्ति समय पर लोन या क्रेडिट कार्ड का पेमेंट करता है, तो उसका क्रेडिट स्कोर जल्दी सुधरेगा।
बैंकों को सटीक डेटा मिलेगा - बैंक और फाइनेंशियल संस्थान लोन देने से पहले अधिक सटीक और हालिया क्रेडिट (credit) जानकारी के आधार पर फैसला ले सकेंगे।
डिफॉल्ट और लोन फ्रॉड पर होगा कंट्रोल - पहले मंथली रिपोर्टिंग (monthly reporting) में 40 दिन तक की देरी हो सकती थी, जिससे बैंक गलत फैसले ले सकते थे। अब यह प्रक्रिया तेज होगी और उधारकर्ताओं के फाइनेंशियल बिहेवियर पर बेहतर नजर रखी जा सकेगी।
एवरग्रीनिंग पर रोक - 'एवरग्रीनिंग' जहां पुराने कर्ज को चुकाने के लिए नया लोन लिया जाता है, नए नियम से उस पर भी अंकुश लगेगा और लोन का सही मूल्यांकन हो सकेगा।
क्रेडिट स्कोर की केटेगरी-
क्रेडिट स्कोर 300 से 900 के बीच होता है, और 700 से ऊपर का स्कोर अच्छा माना जाता है।
स्कोर - केटेगरी
300–579 खराब
580–669 औसत
670–739 अच्छा
740–799 बहुत अच्छा
800+ बेस्ट
नए नियमों के फायदे-
- समय पर पेमेंट करने वाले उधारकर्ताओं को जल्द ही बेहतर क्रेडिट स्कोर मिलेगा।
- अब बैंकों को पुराना डेटा देखने के बजाय 15 दिनों के भीतर अपडेटेड डेटा (updated data) मिलेगा। अपना क्रेडिट स्कोर (credit score) नियमित रूप से चेक करें और किसी भी गलती को सुधारने के लिए तुरंत क्रेडिट ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराएं।