home page

100 रुपये के असली नोट की RBI ने बताई पहचान, कहीं आपके पास तो नहीं है नकली

indian currency : बढ़ती तकनीकों के साथ-साथ देशभर में जालसाजों की संख्या भी लगातार बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में आपने देखा होगा की आजकल बाजारों में नकली नोट काफी चल रहे है। कहीं आपके पर्स में रखा नोट नकली तो नही इस बात का डर कई लोगो को होता है। आइए आज आपको बताते है RBI द्वारा बताई गई उस पहचान के बारे में जिसके तहत आप 100 रूपये के असली और नकली नोट के बीच पहचान कर सकते है।
 | 
100 रुपये के असली नोट की RBI ने बताई पहचान, कहीं आपके पास तो नहीं है नकली

HR Breaking News, Digital Desk - (Identification between real and fake notes)देखने में आया है की नकली नोटो का प्रचलन देश भर में हर रोज बढ़ता ही जा रहा है। जिसकी वजह से लोगो को काफी परेशानी का (reserve Bank of India) सामना करना पड़ रहा है। देखा जाएं तो 100 रूपये का नोट काफी ज्यादा चलन में है। 100 रुपये के नोट हमारे दैनिक लेन-देन का हिस्सा हैं। 

 

ऐसे में अगर आपको 100 रुपये के असली और नकली नोट की पहचान करनी है, तो आज की यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की है। आज हम आपको बताने जा रहे है RBI द्वारा बताए गए उस तरीके के बारे में जिसके माध्यम से आप 100 रूपये के असली और नकली नोट के बीच मिनटों में पहचान कर सकते हैं।

 


 

100 रुपये के नोट को लेकर RBI की गाइडलाइन

नोटबंदी के बाद रिजर्व बैंक (RBI latest updates)ने बाजार में 2000 और 500 रुपये के नए नोट उतारे थे। इसके बाद 100, 200, 50, 20 और 10 रुपये के भी नोट भी बाजार में आए। 100 रुपये के असली नए नोट की पहचान (Identification of genuine new Rs 100 note)करने का पहला तरीका यह है कि असली नोट पर सामने वाले दोनों हिस्से पर देवनागरी में 100 लिखा है। वहीं नोट के बीच में महात्मा गांधी की फोटो लगी है। साथ ही 100 रुपये के असली नोट पर RBI, भारत, INDIA और 100 छोटे अक्षरों में लिखा है। 


100 रुपये के नए वाले नोट को जब आप मोड़ेंगे तो इसपर लगे तार का रंग बदलेगा। यह हरे नीले रंग का हो जाएगा। इसके अलावा नोट पर 100 का वॉटरमार्क भी है। नोट के पीछे छपाई का वर्ष, स्वच्छ भारत का लोगो और स्लोगन, भाषा पैनल, 'रानी की वाव' का च‍ित्र और देवनागरी में मूल्यवर्ग अंक 100 लिखा है।

 


100 रुपये के पुराने वाले नोट पर सामने की(Identification between real and fake notes) तरफ त्रिभुज की आकृति बनी होती है, जिसे आप छूकर आसानी से 100 रुपये की नोट की पहचान कर सकते हैं। इसके अलावा इस नोट पर पीछे की तरफ फूल बना होता है जिसे दूर से देखने पर उसमें (RBI new updates)पूरा 100 दिखाई देता है।


इसके अलावा 100 रुपये की पहचान के लिए सीधे हाथ की तरफ अशोक स्तंभ का प्रतीक है और महात्मा गांधी का चित्र, इलेक्ट्रोटाइप (100) वॉटरमार्क में नजर आएगा।