होम लोन वालों के हक में RBI ने जारी किए नए नियम, सभी बैंकों को दिए सख्त आदेश
Home loan New Rules : होम लोन लेने से लेकर इसे चुकाने तक ग्राहकों को लंबी चौड़ी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। बहुत से ग्राहकों को बैंकों (home loan news) की ओर से आने वाली विभिन्न चुनौतियों से भी लड़ते हुए देखा जा सकता है। अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (reserve bank of india) ने होम लोन वालों के हित में नए नियम जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही आरबीआई ने नए नियमों (RBI home loan rules) का पालन सुनिश्चित करने के लिए सभी बैंकों भी सख्त आदेश दे दिए हैं। इन नियमों के बारे में होम लोन लेने वालों को जानना बेहद जरूरी है।
HR Breaking News - (RBI Guidelines)। होम लोन लेने वालों के लिए राहत भरी खबर आई है। अब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने होम लोन लेने वालों के हितों की रक्षा करते हुए नए नियम जारी कर दिए हैं। होम लोन (Home loan rules) लेने से चुकाने तक ग्राहकों को आरबीआई के नए नियमों का फायदा मिल सकेगा।
आरबीआई (RBI rules for home loan) ने यह भी स्पष्ट किया है कि इन नियमों का उल्लंघन किया गया तो संबंधित बैंक पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसलिए बैंक (bank rules on home loan) इन नियमों को प्रमुखता से लागू करते हुए इनका पालन करने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं।
आरबीआई ने ये नियम किए हैं तय-
भारतीय रिजर्व बैंक ने अब बैंकों व एनबीएफसी के लिए होम लोन लेने वालों के प्रॉपर्टी के दस्तावेज लौटने के नए नियम (property documents returning rules) जारी कर दिए हैं। अब लोन चुकता करने के बाद ग्राहकों को कहीं भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
प्रोपर्टी पेपर्स के लिए यह जानकारी देंगे बैंक-
आरबीआई ने बैकों को निर्देश देते हुए कहा है कि जो ग्राहक अपना होम लोन (home loan repayment rules) चुकता कर दें, उनके प्रॉपर्टी कागजात बैंक की कौन सी ब्रांच में मिलेंगे, यह जानकारी लोन देते समय ही बैंक (bank news) की ओर से ग्राहक को देनी होगी। बेहतर है कि जहां से लोन (bank rules for home loan) लिया है, उसी ब्रांच से ये देना तय किया जाए।
प्रोपर्टी कागजात गुम होने पर जिम्मेदारी तय-
बैंक में लोन की एवज में गिरवी रखे प्रोपर्टी के कागजात (property documents) खराब होने या गुम होने की स्थिति में बैंकों की जिम्मेदारी तय की गई है। ऐसे में नए प्रोपर्टी पेपर्स (property papers) बनवाने में बैंक ग्राहक की पूरी मदद करेंगे।आरबीआई ने स्पष्ट किया है कि ऐसी स्थिति में ग्राहकों के नुकसान की भरपाई बैंकों को करनी होगी। किसी के प्रोपर्टी दस्तावेज खो जाने पर 30 दिन में ही बैंक को नए कागजात (property documents returning limit) बनवाकर लोन चुका चुके उपभोक्ता को संभलवाने होंगे।
एक दिन का भरना होता इतना जुर्माना -
अगर कोई बैंक लोन (home loan repayment rules) चुकाने के बाद भी लोनधारक के प्रोपर्टी कागजात नहीं लौटाता है तो संबंधित बैंक को 5000 रुपए का जुर्माना (fine on not returning property papers) हर दिन के हिसाब से भरना होगा।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से ये नियम-निर्देश सभी बैंकों व एनबीएफसी के लिए जारी किए जा चुके हैं। आरबीआई के पास ऐसी शिकायतों का ढेर लगा था कि होम लोन (home loan rules) चुकाने के बाद भी ग्राहक को बैंक में गिरवी रखी प्रॉपर्टी के दस्तावेज नहीं मिल पाते।
