home page

100 और 200 रुपये के नोट को लेकर RBI ने सभी बैंकों को जारी किए खास निर्देश

RBI - हाल ही में आरबीआई की ओर से 100 और 200 रुपये के नोटों को लेकर सभी बैंकों को खास निर्देश जारी किए है। इसके तहत आपको बता दें कि आने वाले दिनों में आप एटीएम से आसानी से 100 और 200 रुपये के नोट (note) निकाल पाएंगे, जिससे आपकी नकदी संबंधी परेशानियां कम होंगी-

 | 
100 और 200 रुपये के नोट को लेकर RBI ने सभी बैंकों को जारी किए खास निर्देश

HR Breaking News, Digital Desk- (RBI) एटीएम से 100 और 200 रुपये के नोट न मिलने की आपकी समस्या जल्द ही हल हो सकती है! भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने हाल ही में बैंकों को एटीएम में इन छोटे मूल्यवर्ग के नोटों की उपलब्धता बढ़ाने का निर्देश दिया है।

इसका मतलब है कि आने वाले दिनों में आप एटीएम से आसानी से 100 और 200 रुपये के नोट (note) निकाल पाएंगे, जिससे आपकी नकदी संबंधी परेशानियां कम होंगी। बैंकों और व्हाइट लेबल एटीएम ऑपरेटरों को चरणबद्ध तरीके से इस निर्देश का पालन करना होगा।

सभी बैंक और व्हाइट लेबल एटीएम ऑपरेटर को निर्देश-

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक नए सर्कुलर में बैंकों और व्हाइट लेबल एटीएम ऑपरेटरों (WLAO) को 100 रुपये और 200 रुपये के नोटों की उपलब्धता बढ़ाने का निर्देश दिया है। इस कदम का उद्देश्य आम जनता के लिए इन छोटे मूल्यवर्ग के नोटों तक पहुंच आसान बनाना है, जो रोजमर्रा के लेनदेन में अधिक उपयोग किए जाते हैं। 30 सितंबर, 2025 तक, सभी एटीएम में से 75% में कम से कम एक कैसेट से 100 रुपये या 200 रुपये के नोट निकलने चाहिए।

ग्राहकों की रही है शिकायत-

31 मार्च, 2026 तक सभी एटीएम में से 90 प्रतिशत कम से कम एक कैसेट से 100 रुपये या 200 रुपये मूल्यवर्ग के बैंक नोट (bank note) निकालेंगे। ग्राहकों की कई बार शिकायत रही है कि एटीएम से 100 और 200 रुपये के नोट कम निकलते हैं या नहीं निकलते हैं। ज्यादातर 500 रुपये के नोट निकलते हैं। आरबीआई (RBI New Guidelines) के इस नए सर्कुलर के बाद ऐसी शिकायतों में कमी देखने को मिलेगी।

1 तारीख से बदल जाएंगे एटीएम शुल्क के नियम

- 1 तारीख से भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से एटीएम ट्रांजैक्शन शुल्क के लिए अपडेट किया गया इन्फ्रास्ट्रक्चर लागू हो जाएगा। इससे पूरे देश में फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट (free transaction limit), अतिरिक्त ट्रांजैक्शन के लिए शुल्क और इंटरचेंज शुल्क (interchange fee) संरचना में बदलाव आएगा।

- 1 तारीख से ग्राहक हर महीने एक निश्चित संख्या में फ्री एटीएम ट्रांजैक्शन (free atm transaction) के हकदार होंगे। इसके तहत महानगरीय क्षेत्रों में तीन और गैर-महानगरीय क्षेत्रों में पांच ट्रांजैक्शन फ्री होंगे।

- इन ट्रांजैक्शन (transaction) में वित्तीय और गैर-वित्तीय दोनों तरह की गतिविधियां शामिल हैं।

News Hub