home page

RBI Notification : स्टार वाले 500 रुपये के नोट को लेकर बरपा हंगामा, RBI को जारी करनी पड़ी गाइडलाइन

indian currency : 500 रुपये के नोटों को लेकर कई बार बड़े अपडेट आरबीआई की ओर से जारी किए जा चुके हैं। हाल ही में आरबीआई (Reserve Bank of India) ने फिर से 500 के नोट को लेकर गाइडलाइन जारी की है। इस बार आरबीआई ने स्टार लगे नोटों को लेकर हिदायतें दी हैं और इस नोट के बारे में कई बातें स्पष्ट की हैं। लोगों के बीच ऐसे नोटों (RBI latest update) को लेकर खलबली व हंगामा देखकर आरबीआई को गाइडलाइन जारी करनी पड़ी हैं, जो हर किसी के लिए जानना जरूरी है।

 | 
RBI Notification : स्टार वाले 500 रुपये के नोट को लेकर बरपा हंगामा, RBI को जारी करनी पड़ी गाइडलाइन

HR Breaking News : (500 rupees update)। इन दिनों लोगों के बची इस बात को लेकर खूब हंगामा मचा हुआ है कि 500 के नोट (RBI update on 500 rupees) पर लिखे गए नंबरों के बीच स्टार का निशान है, जो इसके असली न होने को दर्शा रहा है। इस नोट को कोई असली बता रहा है तो कोई नकली। पब्लिक के बीच इतना संशय हो गया है कि कई लोग इस नोट को लेने से ही मना करने लगे हैं। इस पर आरबीआई को गाइडलाइन जारी करनी पड़ी और इस नोट (indian Currency news ) के प्रति अपना पक्ष क्लियर करना पड़ा। 


स्टार वाले नोट सुर्खियों में आने का कारण-


सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसी कई पोस्ट वायरल हो रही हैं, जिनमें कहा जा रहा है कि स्टार (RBI latest update on star notes) लगे नोट असली  नहीं हैं। इसके बाद से लोगों में भ्रांति हो गई है। अनेक लोग कंफ्यूज हो गए हैं तो अनेक से लेने में आनाकानी करने लगे हैं। ऐसे में आरबीआई ने सर्कुलर (RBI new guidelines) जारी कर इस बारे में हिदायते दी हैं व लोगों को अफवाहों से बचने के लिए कहा है। आरबीआई के अनुसार स्टार लगे सभी नोट(Currency note) असली हैं, उनमें आरबीआई की ओर से दर्शाए गए बाकी ऑरिजनल संकेत व चिह्न भी जरूर देख लें।

आरबीआई ने कही यह बात-


रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI news) की ओर से जारी किए गए सर्कुलर में बताया गया है कि स्टार लगे नोट असली हैं और इन्हें लेने से मार्केट में कोई मना नहीं कर सकता। न ही कोई बैंक (bank news) इसे जमा करने से मना कर सकता है।

इस कारण छपते हैं स्टार वाले नोट-


स्टार लगे नोटों (star notes update) को छापने के पीछे बड़ा कारण है। रिजर्व बैंक के अनुसार जब नोट प्रिंटिंग प्रेस में कुछ नोटों की छपाई सही से नहीं हो पाती तो उसी नोट के बदले दूसरा नोट छापा जाता है। ऐसे नोटों को छापते समय  उस नोट की नंबरिंग में स्टार का निशान जोड़ दिया जाता है। सीरियल नंबर वाले नोटों की गड्डी कोई नोट (RBI update on fake notes) सही नहीं छपा है तो उसे फिर से स्टार लगाकर छापा जाता है। ये नोट पूरी तरह असली और वैलिड होते हैं।


इन नोटों की वैधता है या नहीं ?-


अधिकतर लोगों को संशय है कि ये स्टार वाले नोट वैध हैं या नहीं। इस पर आरबीआई (RBI latest news) ने कहा है कि स्टार वाला नोट पूरी तरह से अन्य नोटों की तरह ही वैध होता है। स्टार निशान का मतलब तो केवल उस नंबर की सीरीज के नोट को दोबारा छापे जाने को बताता है। स्टार हमेशा अल्फाबेट और नोट (asali note ki pahchan) के नंबरों के बीच में लगता है, इस बात का ध्यान ग्राहक को रखना चाहिए। स्टार नोटों वाली व्यवस्था 2006 में आरबीआई की ओर से शुरू की गई थी।