home page

RBI On Loan Defaulter: लोन नहीं भरने वाले हो जाएं सावधान, RBI ने जारी की सख्त चेतावनी

RBI rules for loan defaulter : लोन लेने के बाद हर माह इसकी ईएमआई भरते हुए इसे चुकाना बहुत जरूरी है। लोन न चुकाने वालों की समस्याएं और बढ़ने वाली हैं। ऐसे लोनधारकों पर अब आरबीआई (RBI loan repayment rules) सख्त हो गया है। आरबीआई ने बैंकों को निर्देश दिए हैं कि ऐसे लोनधारकों पर तुरंत एक्शन लिया जाए।  

 | 
RBI On Loan Defaulter: लोन नहीं भरने वाले हो जाएं सावधान, RBI ने जारी की सख्त चेतावनी

HR Breaking News (RBI guidelines)। आरबीआई अब लोन न चुकाने वालों पर सख्त हो गया है। ऐसे लोन होल्डर्स (loan holders) के लिए सख्त चेतावनी जारी करते हुए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (reserve bank of india) ने बैंकों को बड़ा कदम उठाने के निर्देश भी दिए हैं।

 

 

कुल मिलाकर अब लोन न भरने वालों की खैर नहीं है। अगर आपने भी लोन लिया है और उसकी ईएमआई (loan EMI) नहीं चुका रहे हैं तो आरबीआई के इस अपडेट को जरूर जान लें , नहीं तो भविष्य में आपकी परेशानी और अधिक बढ़ जाएगी।

 


यह कहा है आरबीआई ने नए निर्देशों में


आरबीआई के नए निर्देशों के अनुसार (RBI On Wilful Defaulter) 25 लाख से ज्यादा राशि का लोन लेकर उसे नहीं चुकाया तो ऐसे लोनधारक विलफुल डिफॉल्टर्स (rules for Wilful Defaulters) यानी जान बूझकर लोन न चुकाने वालों की कैटेगरी में शामिल किए जाएंगे।

इससे उन्हें भविष्य में कहीं से भी लोन नहीं मिलेगा। आरबीआई (RBI loan rules) ने इस बारे में बैंकों को अलर्ट रहने के लिए कहा है और ऐसे लोगों की पहचान कर सूची बनाकर उन्हें विलफुल डिफॉल्टर्स की श्रेणी में डालने की बात कही है। 


इन सबूतों को जुटाएगी समिति


आरबीआई के निर्देशों के बाद अब सभी बैंक (bank loan news) एक खास प्रक्रिया के तहत ऐसे लोनधारकों की पहचान करेंगे जो  जानबूझकर लोन नहीं भरते। ये लोनधारक ‘इरादतन चूककर्ता’ (Wilful Defaulters news) की कैटेगरी यानी विलफुल डिफॉल्टर्स की श्रेणी में शामिल किए जाएंगे।

इसके लिए इरादतन चूक के सबूतों की जांच पहचान समिति की ओर से की जाएगी, इन सबूतों को जुटाकर ऐसे लोनधारकों (Wilful Defaulters list) की सूची भी तैयार की जाएगी।

इन लोन खातों की होगी जांच


बैंक और नॉन बैंकिंग फाइनेंसिंग कंपनियां (NBFC) अब 25 लाख और उससे अधिक के लोन लेने वाले लोगों की जांच करेगी कि किसने लोन (loan repayment rules) चुकाया है और किसने नहीं।

जो लोन नहीं चुका रहे हैं उनको चिह्नित किया जाएगा। आरबीआई (RBI guidelines) के नए निर्देश उन लोनधारकों पर शिकंजा कसेंगे जो जानबूझकर लोन या ईएमआई नहीं चुकाते हैं।

NPA भी डाला जाएगा लोन खाता


आरबीआई के अनुसार विलफुल डिफॉल्टर (RBI guidelines for Wilful Defaulters) यानी ‘इरादतन चूककर्ता’ वह लोनधारक होता है, जो जानबूझकर लोन या ईएमआई नहीं चुकाता। जिस लोन खाते पर 25 लाख रुपये से अधिक की राशि बकाया है।

वे सब एनपीए खातों (NPA account) में तो आएंगे ही, साथ ही समय समय पर इन खातों की यह भी जांच की जाएगी कि लोन जान बूझकर नहीं चुकाया या कोई मजबूरी बनी है। विलफुल डिफॉल्टर घोषित करने से पहले लोनधारक के खाते को NPA (non performing asset) में डाला जाएगा।

इतने माह में बैंक लेंगे एक्शन 


आरबीआई के अनुसार सिमित की ओर से जांच  किए जाने पर यह पाया जाता है कि लोनधारक ने जानबूझकर लोन (loan repayment new rules) नहीं भरा तो लोनधारक के खाते को एनपीए यानी नॉन प्रफोर्मिंग एसेट में डाला जाएगा। इसके छह महीने के भीतर बैंकों (bank news) की ओर से लोनधारक को विलफुल डिफॉल्टर घोषित किया जाएगा।