RBI rules : एक से ज्यादा बैंक अकाउंट वालों के लिए अलर्ट, जानिये RBI के नियम
RBI Rules : देश में 75 फिसदी से ज्यादा लोग बैंक अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार यह भी देखने में आता है कि कुछ बैंक ग्राहकों के पास एक से ज्यादा बैंक अकाउंट होते हैं। अगर आप भी एक से ज्यादा बैंक अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं तो आपको कुछ नियमों का जरूर पता होना चाहिए।
Hr Breaking News (RBI update on multiple bank account) : कई लोग आजकल एक की बजाय उससे ज्यादा बैंक अकाउंट भी खुलवा लेते हैं, लेकिन वह यह बात नहीं जानते कि एक से ज्यादा बैंक अकाउंट (multiple bank accounts) खुलवाने से उन्हें कई और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आईये नीचे जानते हैं एक से ज्यादा बैंक अकाउंट को लेकर RBI के नियम क्या हैं और इससे आपको क्या बड़ा नुकसान है।
ये भी जानें : DA Hike Update : लग गया पता, केंद्रीय कर्मचारियों का इतना बढ़ेगा महंगाई भत्ता
सिंगल बैंक खाता होना बेहतर
यदि आपके पास एक से अधिक बैंक खाते हैं, तो यह आपके लिए अतिरिक्त खर्च और परेशानी का कारण बन सकते हैं। एकल बैंक खाता (single bank account ke benefits) रखना आसान और फायदेमंद होता है क्योंकि इसमें कम से कम शेष राशि बनाए रखना, डेबिट कार्ड की एएमसी और एसएमएस शुल्क जैसी सेवाओं पर खर्च नहीं होता।
इसके अलावा, जब आप आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करते हैं, तो सभी बैंकिंग विवरण एक ही खाते में होते हैं, जिससे प्रक्रिया सरल और सुव्यवस्थित हो जाती है। आरबीआई (RBI latest Update) के अनुसार भी, एक बैंक खाता रखना बेहतर होता है।
एक से ज्यादा बैंक आकउंट का ये बड़ा नुकसान
कई बैंक खाते रखने से निष्क्रिय खातों (inactive accounts) की संभावना भी बढ़ सकती है, जिसके कारण खाताधारक धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं। जब कोई व्यक्ति एक कंपनी से दूसरी कंपनी में जाता है, तो वह पहले वाले वेतन खाते की ओर ज्यादा ध्यान नहीं देता, जो गलत साबित हो सकता है।
बता दें कि वेतन खाता (salary account) अक्सर उपयोग में नहीं आता और निष्क्रिय हो जाता है। ऐसे खाते आमतौर पर जालसाजों के लिए सॉफ्ट टारगेट होते हैं और उनमें किसी की निगरानी नहीं रहने के कारण ग्राहक ठगी का किसी भी समय शिकार हो सकता है। यह स्थिति वित्तीय सुरक्षा (Financial Security) के लिए जोखिम पैदा कर सकती है, इसलिए निष्क्रिय खातों को समय रहते बंद करना बेहतर होता है।
ये भी जानें : सिबिल स्कोर को लेकर बदले नियम, RBI गवर्नर ने किया ऐलान
CIBIL स्कोर भी हो सकता है कम
कई बैंक खातों के साथ, प्रत्येक खाते में न्यूनतम शेष राशि बनाए रखना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। अगर किसी खाते में शेष राशि कम हो जाती है, तो आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है, जो सीधे आपकी CIBIL रेटिंग को प्रभावित कर सकता है। इससे भविष्य में क्रेडिट लेने में समस्याए आ सकती हैं। इसलिए सिंगल बैंक खाता रखकर अपने सिबिल स्कोर को खराब होने से बचा सकते हैं।
कई खाते रखने पर बढ़ जाएंगे ये शुल्क
बैंक खाते पर विभिन्न सेवा शुल्क जैसे एसएमएस अलर्ट (SMS alert service in bank) और डेबिट कार्ड एएमसी लागू होते हैं। यदि आपके पास केवल एक बैंक खाता है, तो यह शुल्क एक बार ही लगता है, लेकिन यदि आपके पास कई बैंक खाते हैं, तो आपको यह शुल्क हर खाते के लिए अलग-अलग भरना पड़ता है, जिससे कुल भुगतान दोगुना हो जाता है। इसमें आपका काफी सारा पैसा चला जाता है।
ये भी जानें : RBI ने खुद बताया ये तीन बैंक है सबसे सेफ, कभी नहीं डूबेगा आपका पैसा
ऐसा करने पर निवेश होगा प्रभावित
यह तो आप जानते ही होंगे कि आजकल बैंक बचत खाते में न्यूनतम शेष राशि (minimum bank balance rules) बनाए रखना जरूरी होता है। यदि आप कई बैंकों में खाते रखते हैं, तो न्यूनतम राशि बनाए रखने के चक्कर में ही उन खातों में मोटी रकम फंसाकर बैठ जाएंगे।
वहीं एक खाता रखने वाला इंसान उतनी राशि को कहीं और निवेश करके लाभ कमा लेगा। इस तरह से कई खाते (multiple bank account) रखने वालों की कुल मिलाकर बड़ी रकम बैंक में फंसी रहती है, जिसका फायदा आप निवेश के लिए नहीं उठा सकते। इस तरह राशि को अगर डेट फंड जैसे निवेश में लगाया जाए तो आपको बैंक से मिलने वाले ब्याज से ज्यादा ब्याज प्रतिशत का लाभ हो सकता है।
इस गलती को माना जाएगा टैक्स चोरी
बैंक बचत खातों से मिलने वाले ब्याज पर 10 हजार रुपये तक टैक्स (bank mein TDS kitni amount pr kat ta hai) छूट मिलती है, जिससे टीडीएस की कटौती नहीं होती। हालांकि, यदि आपके सभी खातों से मिलाकर कुल ब्याज 10 हजार रुपये से अधिक हो जाता है, तो टीडीएस कट (disadvantages of multiple bank account) सकता है।
ऐसे में, आपको अपनी आयकर रिटर्न में इस ब्याज की जानकारी देनी होगी। यदि आपने यह जानकारी सही तरीके से नहीं दी, तो यह अनजाने में कर चोरी माना जा सकता है, जो कानूनी रूप से गलत है। एक से अधिक खाते होने पर इस तरह की गलती होने की संभावना बढ़ जाती है।