home page

RBI ने किया ऐलान, अब जारी होंगे 10 और 500 रुपये के नए नोट

RBI Latest Update : भारतीय करेंसी से जुड़े हर तरह के फैसले आरबीआई और सरकार द्वारा मिलकर किया जाता है। आखिरी बार सरकार ने 2000 रुपये के नोट को चलन से बाहर किया था। अब हाल ही में आरबीआई ने 10 और 500 रुपये के नोट को लेकर बड़ा ऐलान किया है। आईये जानते हैं - 
 | 
RBI ने किया ऐलान, अब जारी होंगे 10 और 500 रुपये के नए नोट

HR Breaking News - आरबीआई यानी  रिजर्व बैंक (RBI) समय-समय पर हर छोटे नोट और बड़े नोट को लेकर अपडेट जारी करता रहता है। देश में मुद्रा से जुड़े तमाम फैसले आरबीआई और सरकार द्वारा मिलकर किए जाते हैं। कुछ समय पहले ही आरबीआई (RBI Update) ने सबसे बड़े नोट के रूप में मौजूद 2000 रुपये के गुलाबी नोट को प्रचलन से बाहर कर दिया था। अब हाल ही में आरबीआई ने 10 और 500 रुपये के नोट को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है। इन नोटों पर पुराने गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर की जगह नए गवर्नर संजय मल्होत्रा (Sanjay Malhotra) के साइन होंगे। 


आरबीआई (RBI Latest Note Update) ने ताजा अपडेट जारी करते हुए बताया है कि इन नए नोटों की डिज़ाइन पहले से जारी महात्मा गांधी (नयी) सीरीज के 10 रुपये और 500 रुपये के नोटों जैसी ही होगी। इसका मतलब यह है कि इन नोटों में किसी भी तरह का डिज़ाइन या सुरक्षा फीचर से जुड़ा बदलाव नहीं किया जाएगा। बल्की इन नोटों पर सिर्फ नए गवर्नर संजय मल्होत्रा के साइन होंगे। 

जारी होंगे 10 और 500 के नए नोट - 

आरबीआई (RBI) ने अपने ब्यान में यह साफ कर दिया है कि पहले से जारी 10 और 500 रुपये के सभी नोट वैध मुद्रा (Legal Tender) बने रहेंगे। यानी पुराने नोट चलन में रहेंगे और इन नोटों (New Note News) में साइन के अलावा कोई और बदलाव नहीं किया जाएगा। तो ऐसे में आम जनता को किसी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है।

100 और 200 के नए नोट जारी - 

बता दें कि पिछले महीने भी आरबीआई (RBI Note update) ने 100 और 200 रुपये के नोट को लेकर गाइडलाइन जारी की थी। दरअसल, उस समय 100 और 200 मूल्यवर्ग के नोट पर गवर्नर संजय मल्होत्रा (Sanjay Malhotra) के हस्ताक्षर थे।

RBI के नए गवर्नर बने संजय मल्होत्रा -

संजय मल्होत्रा (RBI Governor Sanjay Malhotra) ने दिसंबर 2024 में आरबीआई के गवर्नर का पदभार संभाला था। वे शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) की जगह इस पद पर आए, जिनका कार्यकाल विस्तार के बाद पूरा हो गया था।