home page

RBI एक बार फिर जारी करेगा 500 रुपये के नए नोट, जानिए क्या-किया गया है बदलाव

RBI - हाल ही में आरबीआई की ओर से जारी एक अपडेट के मुताबिक आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) जल्द ही 10 और 500 रुपये के नए नोट जारी करेगा. इन नोटों में क्या-क्या बदलाव देखने को मिलेंगे... आइए ये जान लेते है नीचे इस खबर में-

 | 
RBI एक बार फिर जारी करेगा 500 रुपये के नए नोट, जानिए क्या-किया गया है बदलाव

HR Breaking News, Digital Desk- आरबीआई (Reserve Bank Of India) जल्द ही 10 और 500 रुपये के नए नोट जारी करेगा. इन नोटों में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं, लेकिन ये बदलाव मौजूदा चलन में मौजूद नोटों को प्रभावित नहीं करेंगे. आरबीआई के अनुसार, इन नए नोटों के जारी होने से बाजार में पहले से मौजूद 10 और 500 रुपये के नोटों की वैधता पर कोई असर नहीं पड़ेगा. (Indian Currency Update)

आरबीआई (RBI) ने कहा है कि वह जल्द ही महात्मा गांधी (नई) शृंखला के तहत 10 और 500 रुपये के नोट जारी करेगा, जिन पर नए गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​के हस्ताक्षर होंगे. केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा कि इन नोटों का डिजाइन सभी तरह से महात्मा गांधी (नई) शृंखला के 10 और 500 रुपये के मौजूदा बैंक नोटों के समान है. इसका मतलब है कि नए नोटों में किसी तरह के कोई खास बदलाव नहीं किए जाएंगे.

क्‍या होगा पुराने नोटों का-
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने स्पष्ट किया है कि नए नोट जारी होने के बावजूद, 10 और 500 रुपये के पहले से जारी सभी बैंक नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे. इसका अर्थ है कि ये मौजूदा करेंसी नोट बाजार में पहले की तरह ही चलते रहेंगे. यह घोषणा ऐसे समय में हुई है जब मल्होत्रा ने दिसंबर 2024 में आरबीआई गवर्नर का पद संभाला था, उन्होंने 6 साल तक इस पद पर रहे शक्तिकांत दास का स्थान लिया है.

100 और 200 रुपये के भी नए नोट आएंगे-
आरबीआई ने हाल ही में 100 और 200 रुपये के नए नोट जारी करने की घोषणा की है, जिसका अर्थ है कि जल्द ही बाजार में कई नए नोट उपलब्ध होंगे. अभी तक, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) 10, 100, 200 और 500 रुपये के नए नोट जारी करेगा. इन सभी नए नोटों पर नए गवर्नर मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे.

फिर बदलेगा कलर और साइज-
- इससे पहले नोटबंदी के बाद आरबीआई ने 500 रुपये के नए नोट जारी किए थे, जिनके कलर और साइज में बड़ा बदलाव किया गया था.

- अब एक बार फिर रिजर्व बैंक 500 रुपये के नए नोट जारी करने वाला है.

- इन नोटों का कलर, साइज, थीम, सिक्‍योरिटी फीचर की लोकेशन और डिजाइन में बड़ा बदलाव किया जाएगा.

- अभी चल रहे 500 रुपये के नोट स्‍टोन ग्रे कलर के हैं, लेकिन इसका नया कलर जारी हो सकता है.

- 500 रुपये के नए नोटों का साइज 66 x 150 मिलीमीटर का होगा.