home page

RBI ने बताया- नोट पर कुछ लिखा है तो चलेगा या नहीं, जान लें आपके काम की बात

RBI - अक्सर कई लोगों के मन में ये सवाल होता है कि आखिर किसी नोट पर कुछ लिखा हो तो वो नोट अमान्य है या नहीं। तो ऐसे में आइए इस खबर में ये जान लेते हैं कि अगर आप नोट पर कुछ लिख दें, या कट-फट जाए तो ऐसे में RBI का नियम क्या कहता है....
 | 

HR Breaking News, Digital Desk- हमने अक्सर देखा है कि लोग नोट पर कुछ लिख देते हैं फिर दुकानदार या बैंक उस नोट को लेने से मना कर देते हैं. उनका मानना है कि नोट पर कुछ भी लिख देने से नोट अमान्य या बेकार हो जाता है. लेकिन, क्या सच में ऐसा होता है? आईये जानते हैं कि अगर आप नोट पर कुछ लिख दें, या कट-फट जाए तो ऐसे में RBI का नियम क्या कहता है.

पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर एक मेसेज चर्चा का विषय बना हुआ है कि नोट पर कुछ लिख देने से उसकी वैल्यू खत्म हो जाती है. ऐसे में RBI ने इसके लिए कुछ नियम बनाये हैं. आईये जानते हैं क्या हैं वो…

RBI का नियम-

RBI के नोट के नियम के मुताबिक, रिजर्व बैंक लोगों से अपील करता है कि नोट पर कुछ भी लिखने से बचें. इससे नोट की वैधता तो खत्म नहीं होगी, लेकिन उसकी लाइफ कम हो जाएगी. बैंक ने बताया कि करेंसी पर पेन चलाना उसके जीवन को कम करता है. क्लीन नोट पॉलिसी’ के जरिए लोगों से अनुरोध किया जाता है कि वो नोट पर कुछ भी लिखने से बचें. इससे आप अपने देश कि ही करेंसी की ही लाइफ कम कर रहे हैं.

वहीं, अगर आपके पास कटा-फटा नोट है तो आपको परेशां होने कि बिलकुल जरुरत नहीं है. इसके लिए आप अपने शहर के किसी भी बैंक या ब्रांच में जाकर अपनी पुरानी कटी-फटी नोट को बदलवा सकते हैं. वहीं, अगर कोई बैंक का कर्मचारी आपकी नोट को बदलने से मना करता है तो आप उसकी शिकायटी भी कर सकते हैं.

नोट पर कुछ भी लिखने से बचें-

भारत का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते आपको ध्यान रखना होगा कि आप नोट पर कुछ भी लिखने से बचें. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपकी करेंसी जल्दी खराब हो जाएगी और फिर RBI को उसे बदलना पड़ता है.