home page

RBI अगले महीने जारी करेगा 100 और 200 रुपये के नए नोट, जानिये पुराने नोट चलेंगे या नहीं

RBI New Currency Release: हाल ही में भारतीय मार्केट में इंडियन करेंसी काफी चर्चां में बनी हुई है।आरबीआई के द्वारा ही इंडियन मार्केट में नई करेंसी और मुद्राओं को उतारा जाता है। अब बताया जा रहा है कि आरबीआई अगले महीने 100 और 200 रुपये के नए नोट  (RBI Currency Rules) जारी करने वाला हैं। ऐसे में लोगों में इस बात को लेकर चर्चांए चल रही है कि क्या अब प्रचलन में चल रहे पुराने नोट बंद हो जाएंगे।
 | 
RBI अगले महीने जारी करेगा 100 और 200 रुपये के नए नोट, जानिये पुराने नोट चलेंगे या नहीं

HR Breaking News - (new note Updates)। वैसे तो आरबीआई की ओर से पहले भी कई नोटों को प्रचलन से बाहर किया गया है और कई नोटों को प्रचलन में लाया गया है, लेकिन अब आरबीआई की निगाहें बड़े नोटों पर न होकर छोटे नोटों पर है। आरबीआई अब जल्द ही 100 और 200 के नए नोट जारी करने वाला है। आरबीआई (Reserve bank of india) ने नए नोट को जारी करने के पीछे की वजह भी बताई है और इसके साथ ही इस बारे में भी बताया है कि क्या 100 और 200 रुपये के पुराने नोट चलेंगे।

 

 

कब जारी किए जाते हैं नए नोट-


अब भारतीय करेंसी को लेकर चर्चांए काफी तेज हो गई है। RBI कुछ मामलों में नए नोट जारी करता है। जैसे हम आपको एक एग्जांपल से  समझाते हैं। जैसे की मान लें कि बाजार में मौजूद करेंसी नोट काफी पुराने हो गए हों तो ऐसे में नोटों के डिजाइन आदि में बदलाव किया गया हो, जैसा कि नोटबंदी के समय देखने को मिला था या फिर आरबीआई के कुछ नोटों को चलन से बाहर किया जा रहा हो। 

 

नए नोटों में क्या कुछ होगा अलग-


आरबीआई का कहना है कि इन नए आ रहें 100 और 200 रुपये के नोटों  (100 rupee new note)के डिजाइन वहीं रहेंगे, बस इन नए नोटों में RBI के गवर्नर के हस्ताक्षर (new governor sign on bank note) होंगे। अब  दास का कार्यकाल का समाप्त होने के बाद आरबीआई के गवर्नर का पद संजय मल्होत्रा ने संभाला है। नए गवर्नर  की नियुक्ति 3  साल के लिए की गई है। ऐसे  में संजय मल्होत्रा(Governor Sanjay Malhotra) के हस्ताक्षर वाले 100 और 200 नए नोट  (RBI issues 100 rupee note) जारी किए जाएंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह एक नॉर्मल प्रोसेस है, जिसमें नए गवर्नर की नियुक्ति के पश्चात उनके सिग्नेचर वाले नोट जारी किए जाते हैं।

 

क्या होगा पुराने नोटों में बदलाव-


आरबीआई  ने नए नोटों को जारी करने के साथ ही यह सुचना भी दी है कि नए नोटों के प्रचलन में आने से पुराने नोटों पर कोई असर देखने को नहीं मिलेगा। आरबीआई ने इस बारे में स्प्ष्ट किया है कि पुराने 100 और 200 के नोट पुरी तरह वैध (200 notes are valid)बने रहेंगे और वो प्रचलन से बाहर नहीं किए जाएंगे। बताया जा रहा है कि अब जल्द ही नए नोटों को ATM मशीनों में डाला जाएगा। ताकि अगले कुछ दिनों में ये नोट जनता तक पहुंच सकें। आने वाले दिनों में आप जब भी एटीएम से पैसा निकालेंगे तो आपको 100 और 200 के नए नोट (200 rupee notes updates)  भी मिलेंगे।

कब हुई थी नोटबंदी-


आज से तकरीबन 9 साल पहले जब नोटबंदी (Kb hui thi notebandi) हुई थी तो उस समय में 500 और 1000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर कर दिया गया था। नवंबर 2016 में नोटबंदी के बाद सरकार 2000 रुपये के नोट लेकर आई। जब ये नए नोट लाए गए थे तब इस नोट के लिए एटीएम मशीनों में बदलाव किया गया। हालांकि, उसके बाद आरबीआई (Reserve bank of india) की ओर से मई 2023 में 2000 रुपये के नोट को बंद करने का फैसला लिया गया, उस समय में सर्कुलेशन में 2000 रुपये (2000 ruppee note circulation) के नोट की मात्रा करीब साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक थी।