home page

RBI का बड़ा फैसला, अब ये बैंक दे रहे हैं सस्ता होम लोन

Home Loan EMI : आरबीआई ने हाल ही में होम लोन को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। इसकी वजह से अब कुछ बैंकों ने होम लोन की ब्याज दरों को कम कर दिया है। इन बैंकों में अब काफी कम ब्याज दर में लोन मिल रहा है। इसकी वजह से अब ग्राहकों को कम ब्याज दर पर लोन की सुविधा दी जा रही है। आइए विस्तार से जानते हैं इन बैंकों के बारे में।
 | 
RBI का बड़ा फैसला, अब ये बैंक दे रहे हैं सस्ता होम लोन

HR Breaking News (RBI Latest Update)। हाल ही में आरबीआई ने रेपो रेट को कम कर दिया है। इसकी वजह से देशभर के बैंकों ने भी होम लोन की ब्याज दरों (home loan interest rate) को बदल दिया है। ब्याज दरों में कटौती करने की वजह से अब होम लोन लेना और भी ज्यादा आसान हो गया है। 


RBI ने हाल में रेपो रेट में 50 बीपीएस की कटौती की है। केंद्रीय बैंक तीन बार में रेपो रेट में 100 बीपीएस की कटौती कर चुका है। इसके बाद कई सरकारी और प्राइवेट बैंकों ने ब्याज दरों में कटौती की है। 

होम लोन (home loan) लेने वालों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। RBI ने हाल में रेपो रेट को 50 बेसिस पॉइंट्स तक की कटौती कर दी है। इस साल में यह लगातार तीसरा मौका है जब केंद्रीय बैंक ने ब्याज दरों को कम कर दिया है। इस तरह सिर्फ पहले छह महीनों में ही ब्याज दरें 100 bps तक कम कर दी गई है। 


रेपो रेट वह ब्याज (Repo rate update) दर है जिस पर RBI बैंकों को लोन देता है। यह दर बैंकों के लिए बाकी ब्याज दरें तय करने में बहुत महत्वपूर्ण होती है। रेपो रेट कम होने की वजह से होम लोन की ब्याज दरें भी कम होने की संभावना जताई जा रही है। इससे लोगों की हर महीने की किस्त (EMI) कम हो जाएगी या लोन चुकाने का समय कम हो जाएगा।


अगर आपका होम लोन (home Loan) रेपो रेट से जुड़ा हुआ है तो आपको आपको आने वाले महीनों में ब्याज में कमी देखने को मिलेगी। कई बैंकों ने पहले ही अपनी रेपो-लिंक्ड लेंडिंग रेट्स में बदलाव करना शुरू कर दिया है। संभावना जताई जा रही है कि आगे भी ब्याज दरें कम होने वाली है।


 देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने अपने लेंडिंग रेट्स को कम कर दिया है। ब्याज दरें अलग-अलग हो सकती हैं। हालांकि ये इस बात पर निर्भर करता है कि लोन लेने वाले का क्रेडिट स्कोर (Credit Score) कैसा है, लोन कितने समय के लिए लिया गया है, और बैंक की नीतियां क्या हैं।

प्राइवेट और सरकार बैंक के लोन में फर्क-

RBI के रेपो रेट को कम करने के बाद केनरा बैंक, यूनियन बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक ने भी लेंडिंग रेट्स में कमी कर दी है। जिसकी वजह से होम लोन की EMI कम हो जाएगी। 


लोन लेने (Home Loan EMI) वालों को कुछ और बातों पर भी ध्यान देना चाहिए, जैसे प्रोसेसिंग फीस, प्रीपेमेंट पेनल्टी, लोन का समय और कस्टमर सर्विस। आमतौर पर सरकारी बैंक कम फीस लेते हैं लेकिन उनका काम करने का तरीका थोड़ा धीमा हो सकता है।
इसके अलावा प्राइवेट बैंक जल्दी लोन पास कर देते हैं, लेकिन उनकी फीस थोड़ी सी ज्यादा होती है। इस वजह से, लोन लेने से पहले सभी बैंकों की ब्याज दरों और शर्तों की तुलना करना काफी ज्यादा जरूरी है। इससे आपको सबसे अच्छा होम लोन चुनने में मदद मिलेगी।