home page

Real Gold Identification : 4 तरीकों से घर पर ही कर सकते हैं असली नकली सोने की पहचान

Real Gold Identification : अगर आपने सोना खरीदा है या आपके पास सोने से बनी हुई कोई चीज तो आपको पहले यह जानना जरूरी है की आपका गोल्ड असली है या नकली। अगर आपको नहीं पता तो आज हम आपको ऐसे चार तरीके बाताने वाले हैं जिनसे आप आपने घर पर ही पता कर सकते हैं कि आपके पास जो गोल्ड है वो असली है या नकली।

 | 
Real Gold Identification : 4 तरीकों से घर पर ही कर सकते हैं असली नकली सोने की पहचान

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। आज के समय में लोग अपनी-अपनी जरूरतों के हिसाब से चीजें खरीदते हैं। कोई अपने लिए नए कपड़े खरीदता है, तो कोई नया मोबाइल या लैपटॉप। लेकिन महिलाएं जो सबसे ज्यादा चीजें खरीदती हैं वो है उनकी ज्वेलरी। महिलाओं को जितना शौक नए-नए कपड़े पहनने का होता है, उससे कहीं ज्यादा शौक उन्हें ज्वेलरी का होता है। वैसे तो बाजार में आर्टिफिशियल ज्वेलरी आसानी से मिल जाती है, जो देखने में काफी अच्छी लगती है। लेकिन महिलाओं को असली सोना पहनना ज्यादा पसंद होता है। ऐसे में अगर आप सोना खरीदने बाजार जा रहे हैं या आपके पास पहले से सोना या उससे बनी चीजें हैं, तो आपके लिए ये जानना जरूरी हो जाता है कि आप उसकी जांच करें कि वो असली है या नहीं। ऐसा इसलिए क्योंकि बाजार में जालसाज लोग असली सोना बताकर लोगों को नकली सोना भी बेक देते हैं। तो चलिए जानते हैं कि आप कैसे घर पर ही असली और नकली सोने में फर्क कर सकते हैं। आप अगली स्लाइड्स में इसके बारे में जान सकते हैं...


पानी के जरिए


अगर आप असली और नकली सोने में पहचान करना चाहते हैं, तो इसमें आपकी मदद पानी कर सकता है। दरअसल, पानी के जरिए आप सोने की गुणवत्ता का पता लगा सकते हैं। आपको पहले सोने को पानी में डालना है, अगर सोना ऊपर की तरफ तैर रहा है। तो समझ लीजिए सोना नकली है।

ये भी जानें : 37 साल की अंटी ने अनमैरिड लड़के से बनाए संबंध, पड़ोस में ले रखा था फ्लैट


सिरके के जरिए


अगर आपके पास सोना है, तो आप सिरके की मदद से भी असली और नकली में पहचान कर सकते हैं। इसके लिए आपको सोने के ऊपर सिरके की कुछ बूंदें डालनी है। फिर ध्यान दें कि अगर सिरके का रंग बदलता है, तो इसका मतलब कि ये सोना नकली है।


चुबंक की मदद से


असली सोने की पहचान करने के लिए आप चुबंक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको करना ये है कि आपको सोने के पास चुबंक को ले जाना है। अगर सोना चुबंक से चिपक जाता है, तो ये नकली है। वहीं, अगर सोना चुबंक से नहीं चिपकता है, तो ये नकली नहीं है।

ये भी जानें : मैडम ने अपने 10 साल छोटे स्टूडेंट्स से बनाए संबंध, पति को बताया कारण


नाइट्रिक एसिड के जरिए


आपको सबसे पहले सोने को हल्का सा सुरचना है, और फिर उस जगह पर नाइट्रिक एसिड की कुछ बूंद डाल दें। अगर सोना हल्के हर रंग का हो रहा है, तो ये नकली सोना है। जबकि अगर सोने में कोई बदलाव नहीं आ रहा है, तो ये सोना असली है।