भारत में लांच हुआ रियलमी का पहला टैबलेट, जानिए कीमत व खासियत

HR BREAKING NEWS. मोबाइल इंडस्ट्री में बेहद ही कम समय में अपनी एक अलग बना चुकी रियलमी ने भारत में अपना पहला टैबलेट रियलमी पैड लॉन्च कर दिया है। रियलमी ने भारत में दो नए स्मार्टफोन Realme 8S और Realme 8i लांच किए हैं। रियलमी का दावा है कि इसके टैबलेट में भी स्लीक और स्लिम डिजाइन है। नए फोन और टैबलेट के साथ रियलमी ने कोबल और पॉकेट स्पीकर को भी लॉन्च किया है।
जानिए क्या है रियलमी पैड की कीमत :
कंपनी ने अपने टैबलेट रियलमी पैड को 13,999 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। ये कीमत 3GB + 32GB वाई-फाई मॉडल के लिए है। कंपनी 3GB + 32GB 4G LTE और Wi-Fi कॉन्फिगरेशन को भी 15,999 रुपए तय की है। रियलमी पैड 16 सितंबर को फ्लिपकार्ट और कंपनी की वेबसाइट से खरीद सकते हैं। वहीं टैबलेट के 4GB + 64GB 4G LTE और वाई-फाई वैरिएंट की कीमत 17,999 रुपए होगी।
रियलमी पैड के खासियत :
- रियलमी पैड 10.4-इंच डिस्प्ले के साथ WUXGA+ (2000 x 1200 पिक्सल) रेजोल्यूशन के साथ 82.5% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आता है। रियलमी का दावा है कि इसके टैबलेट में स्लीक और स्लिम डिजाइन है। इसमें मेटल बॉडी है और ये दो कलर ऑप्शन में आता है जिसमें ब्लैक और गोल्ड शामिल है।
- टैबलेट मीडिया टेक G80 प्रोसेसर से संचालित है। टैबलेट में 7,100mAh की बैटरी दी गई है। यह 18W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। डिवाइस में कुल दो 8MP के कैमरे मिलेंगे जिसमें एक पीछे की तरफ और दूसरा सामने की तरफ होगा।
- रियलमी पैड चार स्पीकर के साथ आता है जो डोल्बी अटमोस और अडैप्टिव सराउंड साउंड को सपोर्ट करता है। टैबलेट नॉइस कैंसिलेशन के लिए रिवर्स चार्जिंग तकनीक और डुअल-माइक का भी सपोर्ट करता है। डिवाइस रियलमी UI पर चलता है, जो एंड्रायड 11 पर बेस्ड है।