खाली मकान को किराए पर देना जरूर नहीं, इन तरीकों से भी होगा बंपर मुनाफा
Business Ideas : आज बढ़ती महंगाई के इस दौर में हर कोई घर बैठे मोटी कमाई करना चाहता है। इसके लिए लोग नए-नए तरीके ढूंढते हैं। अगर आपका घर (Home rent tips) खाली है और आप वहां अगले कई सालों तक नहीं रहने वाले तो आप उस खाली पड़े घर से मोटी कमाई कर सकते हैं। चलिए नीचे खबर में जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी।
HR Breaking New (How to earn money form Home) अगर आपका कोई मकान खाली है और आप अच्छी खासी कमाई करना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप खाली पड़े मकान से मोटी कमाई कर सकते हैं। ज्यादातर लोग खाली पड़े मकान को किराए पर चढ़ा देते हैं, लेकिन कई बार यह समझदारी भारी पड़ जाती है। दरअसल लंबे समय तक किराएदार (investment Ideas) रहने के बाद कब्जा कर लेता है। इसके बाद कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाते हुए पूरी जिंदगी निकल जाती है। अगर आप ऐसी समस्या में नहीं पड़ना चाहते हैं और खाली पड़े घर से खूब कमाई करना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ नए तरीके बताने जा रहे हैं जिनके जरिए आप कम समय में और बिना किसी रिस्क के अच्छा खासा धन जोड़ सकते हैं।
विज्ञापन के लिए दे दें जगह
अगर आपका मकान किसी मुख्य सड़क या मार्केट के पास मौजूद है तो फिर आप इस घर की छत या फिर बाहरी दीवार को विज्ञापनों के लिए किराए पर दे सकते हैं। ऐसे में अगर इस दीवार पर बड़ी कंपनियां विज्ञापन बोर्ड (Real estate investment India) को लगाती है तो फिर कंपनी के द्वारा भारी पैसे दिया जाता है। अगर आपके क्षेत्र में नेटवर्क की कमी है, तो फिर आप मोबाइल टावर को लगवा सकते हैं। इसके लिए सरकारी अनुमति और सोसाइटी की सहमति जरूरी होती है।
शूटिंग और प्रोडक्शन लोकेशन
आजकल यूट्यूबर्स, इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर्स और वेब सीरीज निर्माताओं को भी बेहतरीन घरों की तलाश करते हैं। ऐसे में आप अपने घर को प्री-वेडिंग शूट, कमर्शियल विज्ञापन या यूट्यूब वीडियो की शूटिंग के लिए हर दिन (Film & Photography Location) के हिसाब से किराए पर उपलब्ध करा सकते हैं। एक दिन की शूटिंग के लिए ही आप 5000 से 50000 रुपये को चार्ज कर सकते हैं।
को-वर्किंग स्पेस के लिए दे सकते हैं रैंट पर
अगर आपका घर शांत इलाके में मौजूद है और वहां पर एक अच्छी इंटरनेट सुविधा मौजूद है तो फिर आप उसे छोटे स्टार्टअप्स या फ्रीलांसरों के लिए ‘को-वर्किंग स्पेस’ (Co-working Space) में बदल सकते हैं। पूरे घर को किराए पर देने के बजाय, आप एक-एक टेबल या डेस्क किराए पर दे सकते हैं। इसकी वचजह से आपकी कुल कमाई पारंपरिक किराए से कहीं ज्यादा होगी।
डार्क स्टोर या मिनी गोडाउन
क्विक-कॉमर्स एप्स को भी शहर में सामान रखने के लिए छोटे छोटे शहरों के अंदर गोदामों की जरूरत होती है। ऐसे में अगर आपका घर ग्राउंड फ्लोर पर है, तो फिर आप इसको ‘डार्क स्टोर’ या ई-कॉमर्स कंपनियों (Storage Space rent pe kese de) के लिए पिक-अप पॉइंट के रूप में किराये पर दे सकते हैं। इसमें घर के खराब होने का डर कम रहता है और किराया भी अच्छा मिल जाता है।
एयरबीएनबी के तौर पर कर सकते हैं कमाई
पूरे महीने के लिए किरायेदार रखने के बजाय, आप अपने घर को पर्यटकों के लिए होमस्टे के रूप में भी बदल सकते हैं। अगर आपका शहर पर्यटन स्थल है या फिर वहां पर बहुत ज्यादा बिजनेस ट्रैवलर्स आते हैं, तो आप प्रति रात (how to earn money form Airbnb) के हिसाब से मोटी कमाई कर सकते हैं। ये अक्सर सामान्य किराए से 2-3 गुना अधिक लाभदायक होता है।
क्लाउड किचन के तौर पर दे सकते हैं घर
अगर आपके पास घर में एक बड़ी रसोई है, तो आप इसे किसी फूड स्टार्टअप को ‘क्लाउड किचन’ चलाने के लिए उपलब्ध करा सकते हैं। वे सिर्फ वहां पर खाना बनाएंगे और ऑनलाइन (Cloud Kitchen Ideas) बेचेंगे। ऐसे में इस तरीके से भी आप मोटी कमाई कर सकते हैं।
