reserve bank of india : 5 रुपये का सिक्का चलन से बाहर, RBI ने इस कारण लिया बड़ा फैसला
5 Rupees Coin Update : 5 रुपये के सिक्के को आपने लेनदेन में खूब यूज किया होगा। अब यह सिक्का (5rupees coin latest news) आपको देखने को नहीं मिलेगा। इसका कारण यह है कि आरबीआई ने इस सिक्के को चलन से ही बाहर कर दिया है। आरबीआई (RBI Update on 5 rupees coin) की ओर से यह फैसला लिए जाने के पीछे बड़ी वजह है। इस बारे में विस्तार से जानिये नीचे खबर में।
HR Breaking News - (5 rupees coin)। एक और दो रुपये की तरह ही इंडियन करेंसी में 5 रुपये का सिक्का (RBI update on 5 rupees coin) भी शामिल है। फिलहाल तक यह सिक्का लेनदेन में मार्केट में खूब उपयोग होता रहा है, लेकिन अब यह सिक्का (5 rupees coins latest news) आपको कहीं नजर नहीं आएगा, क्योंकि इसे बंद कर दिया गया है।
आरबीआई ने इस सिक्के को चलन से बाहर करते हुए इसे बनाना भी बंद कर दिया है। अधिकतर लोग अब इसी सवाल का जवाब जानना चाहते हैं कि आखिर ऐसी क्या मजबूरी आई कि यह 5 का सिक्का (5 rupees coins new update) चलन से बाहर करना पड़ा। खबर में इसके पीछे की वजह जानकर आप चौंक जाएंगे।
आरबीआई ने की यह अपील -
5 रुपये के दो तरह के सिक्के (Five Rupee Coins news) भारतीय मुद्रा में चलन में हैं। एक पीतल का 5 का सिक्का जो पतला है, वह चलन में है और दूसरा मोटा 5 का सिक्का, जो अन्य धातु से बना है। अब मोटे 5 के सिक्के (5 rupees coin) को बनाना बंद कर दिया गया है। उत्पादन को रोक दिया गया है। आरबीआई ने 5 के सिक्कों (5 ka asali sikka) को लेकर फैलाई जा रही कुछ अफवाहों से भी दूर रहने की अपील की है।
आरबीआई को इसलिए उठाना पड़ा कदम-
5 रुपये के मोटे सिक्कों का उत्पादन अब रोक दिया गया है। आरबीआई का नियम कहता है कि भारतीय मुद्रा के किसी सिक्के (5rupee's coin update) में लगाई गई धातु का आंतरिक मूल्य उस सिक्के के मौद्रिक मूल्य से अधिक हो जाए तो यह गलत है। इसलिए उसे प्रचलन से बाहर किया जाना जरूरी हो जाता है।
यही वजह रही है कि RBI को 5 रुपये (5 ke sikke par update) के इन मोटे सिक्कों को बंद करने का कदम उठाना पड़ा। मुद्रा और अर्थव्यवस्था से जुड़ा मामला होने के कारण 5 रुपये (5 rupees coin) के इन सिक्कों को आरबीआई ने बड़ा फैसला लेते हुए अब बंद कर दिया है।
एक सिक्के से तैयार हो रहे थे 6 ब्लेड-
बांग्लादेश में 5 रुपये के एक सिक्के (5rupee coin news) से 6 ब्लेड बनाकर बेचे जाते थे। इसकी सूचना मिलते ही आरबीआई ने बड़ा कदम उठाते हुए इन मोटे 5 के सिक्कों को ही चलन से बाहर करते हुए इन्हें बंद कर दिया। इन सिक्कों को अब नहीं बनाया जाएगा। 5 के पुराने मोटे सिक्के (old 5 rupee coin ) से बनाए जाने वाले एक ब्लेड को दो रुपये में बेचकर अवैध कार्य किया जा रहा था। 12 रुपये की कीमत के ब्लेड (blade making 5 rupee coin) 5 रुपये के एक सिक्के से तैयार किए जा रहे थे।
अब 5 के सिक्कों की तस्करी पर लगेगी रोक-
5 रुपये के इन भारतीय सिक्कों (indian currency) को दूसरे देश में यानी पड़ोसी देश बांग्लादेश में निर्यात किया जाता था। अब इन सिक्कों की तस्करी किसी भी स्तर पर नहीं हो सकेगी। इन सिक्कों को पिघलाकर रेजर ब्लेड (razor blade news) बनाने पर भी रोक लगेगी। आरबीआई ने अब 5 के सिक्के को नए स्वरूप में ढाला है। यह पतला और मिश्रित धातु का है।
